बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. एनडीए ने सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है. वहीं, विपक्षी 'इंडिया' ब्लॉक में शामिल दलों के बीच सीट का बंटवारा होना बाकी है. इस पूरी रस्साकशी के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने गठबंधन को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही महागठबंधन में सीट बंटवारे की गुत्थी सुलझा ली जाएगी.

Continues below advertisement

रविदास मेहरोत्रा ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "इंडिया ब्लॉक के सभी दलों में सीटों का बंटवारा लगभग हो गया है. बहुत जल्द, एक-दो दिन में सारी सीटें फाइनल हो जाएंगी. गठबंधन में किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है, जो प्रत्याशी जीतने वाला है, उसे टिकट दिया जा रहा है. 

सपा विधायक ने इंडिया गठबंधन को लेकर किया दावा

सपा विधायक ने कहा कि बिहार में 'इंडिया' ब्लॉक की सरकार तय है. बिहार में तेज लहर चल रही है." उन्होंने तंज कसा और कहा, "एनडीए के सहयोगी दलों में बहुत मतभेद है. भाजपा की कार्यशैली से नाराजगी है. गठबंधन ज्यादा दिन नहीं चलेगा. जनता इंडिया ब्लॉक के पक्ष में है. एनडीए की हार निश्चित है."

Continues below advertisement

ओम प्रकाश राजभर को बताया मौकापरस्त

सपा नेता ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पर तंज कसा और उन्हें मौकापरस्त बताया. उन्होंने कहा, "राजभर का कोई भरोसा नहीं. वे कभी किसी दल में आ सकते हैं. बिहार में एनडीए से नाराजगी का असर यूपी में भी पड़ेगा. अब उन्हें सरकार में रहने का नैतिक अधिकार नहीं."

बता दें कि बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में सीट बंटवारे को लेकर तस्वीर साफ हो गई. बिहार चुनाव में जदयू और भाजपा 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, जबकि सहयोगी दल लोजपा (रामविलास) को 29 सीटें और आरएलएम एवं हम को 6-6 सीटें मिली हैं.

बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव प्रस्तावित हैं. पहले चरण के लिए 6 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग है, जबकि 14 नवंबर को नतीजे आएंगे. 

यूपी में गुलाबी सर्दी ने दी दस्तक, गर्म कपड़े निकालने के लिए हो जाएं तैयार,  दिवाली बाद और बढ़ेगी ठंड