UP Lok Sabha Election 2024 Phase 5 Polling: बस्ती लोकसभा सीट के लिए आज मतदान हो रहा है और दोपहर 1:00 बजे तक यूपी में लगभग 40% वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया. इस बीच अलग-अलग पार्टी के नेता और पदाधिकारी अधिक से अधिक मतदान करने के लिए लगातार लोगों को प्रेरित कर रहे हैं.
समाजवादी पार्टी के कप्तानगंज विधानसभा से विधायक और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व मंत्री रामप्रसाद चौधरी के पुत्र कविंद्र चौधरी ने बताया कि यह चुनाव संविधान और लोकतंत्र बचाने का चुनाव है. इस बार सर्व समाज के लोगों ने मन बना लिया है कि इंडिया गठबंधन को सत्ता में लाना है. इस बार हर धर्म और जाति के लोग बीजेपी से आक्रोशित हैं.
''इंडिया गठबंधन केंद्र में सरकार बनाने जा रही है''
सपा विधायक ने आरोप लगाया कि कई जगह बीजेपी के लोग वोटरों को प्रलोभन दे रहे हैं और उनके साथ मारपीट भी कर रहे हैं, जिसकी शिकायत हम लगातार जिला प्रशासन से कर रहे हैं. बीजेपी के 147 सीटों के सवाल पर सपा विधायक ने कहा कि बीजेपी 147 सीट से भी कम पाएगी और इंडिया गठबंधन केंद्र में सरकार बनाने जा रही है.
''अखिलेश यादव पीएम फेस के लिए मुफीद चेहरा हैं''
इंडिया गठबंधन की तरफ से प्रधानमंत्री चेहरे को लेकर सपा विधायक कविंद्र चौधरी ने कहा कि अखिलेश यादव इसके लिए सबसे मुफीद चेहरा हैं क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया से पढ़े हैं और उन्हें सत्ता चलाने का काफी अनुभव भी है. सपा विधायक ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ विकास और झूठे कानून, गुंडई के मुद्दे पर हो रहा है.
सपा विधायक कविंद्र चौधरी ने कहा कि एक तरफ संविधान बचाने वाले लोग हैं और दूसरी तरफ संविधान को खत्म करने वाले लोग हैं. अपने चचेरे भाई और बसपा कैंडिडेट लवकुश पटेल को लेकर पूछे गए सवाल पर सपा विधायक ने कन्नी काटते हुए कहा कि संविधान में सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है और जनता सब कुछ समझती है कि उसे किसे वोट देना है कौन उनके हित में काम कर सकता है.
ये भी पढ़ें: ED का डर दिखाकर रिटायर्ड इंजीनियर से ठगे लाखों रुपये, पुलिस ने अकाउंट फ्रीज कर शुरू की जांच