Kanpur News: कानपुर के सीसामऊ इलाके में समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी और उसके भाई रिजवाल सोलंकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने वाली महिला नजीर फातिमा की नाबालिग नातिन गायब हो गई है. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. नाबालिग गुरुवार से ही लापता बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. 


नाजिर फातिमा ने ही सपा विधायक इरफान सोलंकी और उसके भाई के खिलाफ घर में आगजनी कर उसकी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद से इरफान सोलंकी जेल में बंद है. इस बीच महिला की नातिन गायब होने से पुलिस के भी होश उड़ गए हैं. परिजनों के मुताबिक उन्होंने हर जगह लड़की को खोजबीन की लेकिन उसका कही कुछ पता नहीं चल पाया है. 


नाबालिग के लापता होने से हड़कंप
इधर परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. पिता ने इस मामले में स्थानीय थाने में तहरीर दी है. पिता की शिकायत पर पुलिस ने लड़की के अपहरण का केस दर्ज कर लिया हैं. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है. 


दरअसल ये मामला इसलिए और गंभीर हो जाता है कि नाबालिग बच्ची, सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने वाली नजीर फातिमा की नातिन है. नजीर फ़ातिमा ने 8 नवंबर 2022 को जाजमऊ थाने में सपा विधायक के खिलाफ आगजनी की शिकायत दर्ज कराई थी. 


क्या था मामला
महिला द्वारा शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 7 नवंबर 2022 की रात उसका परिवार एक शादी समारोह में गया था, तभी इरफान सोलंकी और उसके भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके घर में आग लगा दी. ताकि उसकी जमीन पर कब्जा कर सके. 


इरफान सोलंकी पिछले डेढ़ साल से यूपी की महाराजगंज जेल में बंद है. बीते गुरुवार इस मामले में फैसला आना था लेकिन  अब 6 अप्रैल को फैसला आने की उम्मीद है. इस पिछली पेशी पर आए इरफान सोलंकी ने भी खुद के एनकाउंटर होने का डर जताया हैं.


UP News: यूपी के नाम जुड़ा एक और रिकॉर्ड, अपने दम पर हासिल की मुकाम