Samajwadi Party: उत्तर प्रदेश में गुरुवार को आए आंधी तूफान और बारिश की वजह से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है, जिसे लेकर अब समाजवादी पार्टी के विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने बेतुका बयान दिया है. उन्होंने मौसम में आए इस बदलाव के पीछे भारतीय जनता पार्टी का हाथ बताया और कहा कि किसानों का यही वक्त होता है जब वह खेतों में कटाई और मलाई करता है ऐसे में प्राकृतिक आपदा आना किसानों के लिए खतरा होता है. अभी नहीं इसके पूर्व जब भी भाजपा की सरकार रही है प्राकृतिक आपदा आई है. क्योंकि भगवान भी भारतीय जनता पार्टी से नाराज हैं.
डॉ. वीरेंद्र यादव गाज़ीपुर की जंगीपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं. आंधी तूफ़ान को लेकर दिया गया उनका ये बयान अब सुर्खियों आ गया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से भगवान नाराज है और इसी नाराजगी की वजह से 2027 में भाजपा की सरकार जाने वाली है और समाजवादी पार्टी की सरकार आने वाली है. विधायक ने कहा कि एक दिन पहले जो आंधी और बारिश आई है उसके पीछे कहीं ना कहीं बीजेपी का हाथ है.
आंधी-तूफान के लिए बीजेपी को बताया जिम्मेदारडॉ. वीरेंद्र ने कहा कि जब-जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार आती है तब-तब प्राकृतिक आपदा आती है और किसानों को नुकसान कर जाती है. सपा विधायक ने ये बात शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही. ये कार्यक्रम बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया था.
इस दौरान उन्होंने संविधान को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि बाबा साहब ने संविधान की रचना कर दबे-कुचले वर्गों को सम्मान और अधिकार प्रदान किया.
मौजूदा सरकार के द्वारा 5 किलो अनाज देकर गरीबों का मज़ाक उड़ाया जा रहा है. बुलडोजर का भय फैलाकर और झूठे वादे कर जनता को ठगा जा रहा है. सत्ता में बैठे लोग अहंकार में चूर हो चुके हैं. लेकिन 2027 के विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेगी.
श्री हनुमान जन्मोत्सव पर इतिहास रचने की तैयारी, 12 अप्रैल को होगा विश्वस्तरीय हनुमान चालीसा पाठ