UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दिग्गज नेता आजम खान (Azam Khan) की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. एक बार फिर जौहर यूनिवर्सिटी (Jauhar University) पर की गई कार्रवाई में मदरसा आलिया का चोरी हुआ फर्नीचर मिला है. यह पूरी कार्रवाई आजम खान और अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) के बेहद करीबी अनवार और सालिम की गिरफ्तारी के बाद शुरू हुई.


बीते दिनों रामपुर पुलिस ने जौहर विश्वविद्यालय में जमीन के नीचे दबी हुई नगर पालिका की सफाई मशीन मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की थी. इस मामले में अब्दुल्ला आजम के दो करीबी दोस्तों अनवार और सालिम को पुलिस ने दो दिन पहले गिरफ्तार किया था. इन दोनों अभियुक्तों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर करीब दो माह पहले वायरल हुआ था. जिसमें दोनों लोग जुआ खेलते दिखाई दे रहे थे. वायरल वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था.


Lucknow Hotel Fire: होटल लेवाना सुइट्स अग्निकांड पर सरकार के जवाब से हाई कोर्ट नाखुश, भरी अदालत में फटकारा


ये भी हुआ था बरामद
इसके बाद  ईडी भी रामपुर पहुंची और गिरफ्तार हुए सालिम और अनवार से पूछताछ की. अनवार और सालिम की निशानदेही पर एक कमरे में छुपाकर रखी गई किताबें बरामद की गई थीं. इनमें अधिकांश किताबें वो हैं जो 2019 में मदरसा आलिया से चोरी हो गई थीं. यूनिवर्सिटी के परिसर में गड्ढे में दबाई गई सफाई करने वाली मशीन बरामद की थी. जिसके बाद आजम खां, अब्दुल्ला आजम और पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर खां सहित सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी.


फर्नीचर यूनिवर्सिटी से मिलने के बाद कई और राजदारों का नाम भी सामने आया था. जिसमें यूनिवर्सिटी के कर्मचारी सलाउद्दीन और परवेज का नाम सामने आया. जिसके बाद उन्हें पुलिस हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू की. उन्होंने पुलिस को बताया जो किताबें मदरसा आलिया की थी. उसका फर्नीचर भी हम लोग यहां पर चुराकर लाए थे. उनकी निशानदेही पर जब यूनिवर्सिटी की मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग की दीवार तोड़कर मदरसा आलिया का फर्नीचर बरामद किया गया है.


हालांकि बताया जा रहा है कि इस मामले में मदरसा आलिया ने कहा है कि बरामद किया गया फर्नीचर मरदसों का नहीं है. लेकिन पुलिस ने अब इस मामले में पूछताछ शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि पुलिस एक बार फिर जौहर यूनिवर्सिटी जा सकती है.


ये भी पढ़ें-


विधानसभा में सीएम योगी और अखिलेश यादव में जमकर चले जुबानी तीर, मुख्यमंत्री बोले- गलती हुई तो घर में कान पकड़कर माफी मांगें