उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में मकबरा और मंदिर को लेकर हुए बवाल पर सियासत गरमा गई है. मेरठ की सरधना सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने भारतीय जनता पार्टी पर अराजकता फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार हिन्दू-मुस्लिम का झगड़ा करवाकर सत्ता में आने का ख़्वाब देख रही है.
सपा विधायक अतुल प्रधान ने फतेहपुर की घटना पर कहा कि "भारतीय जनता पार्टी के लोग फतेहपुर में अराजकता फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि वहां के पूरे प्रशासन और बीजेपी के लोगों ने मिलकर फतेहपुर की घटना कराई हैं. ये पूरी सरकार हिन्दू-मुसलमान का झगड़ा करवाकर फसाद कराकर दोबारा सत्ता के ख़्वाब देख रही है.
सपा विधायक ने बीजेपी पर लगाया आरोप
कानपुर कैंट सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक मोहम्मद हसन रूमी भी फतेहपुर की घटना को लेकर बीजेपी को कठघरे में घेरने की कोशिश की. सपा विधायक ने कहा कि "बीजेपी का जो एजेंडा है उस एजेंडा का तमाम आपराधिक और अराजक तत्व उसका फायदा उठाने के लिए वहां के समीकरणों का फायदा उठाकर अपना उल्लू सीधा करते हैं."
सपा विधायक ने कहा कि फतेहपुर में किसी भू-माफिया या अपराधिक प्रवृत्ति के आदमी ने 12 बीघा जमीन को खरीदा है. इस जमीन के लिए रास्ता निकालने के लिए उसने बीजेपी के एजेंडे का इस्तेमाल किया हैं. हम सरकार से इस मामले में जांच की मांग करते हैं.
इसमें सत्ता के कितने लोग शामिल हैं. उन लोगों को भी बेनकाब किया जाए. सदन में आज अगर हमारे नोटिस को ले लिया गया तो हम गंभीरता से चर्चा को तैयार हैं.
जानें क्या है पूरा मामला?
बता दें कि पूरा विवाद फतेहपुर के अबू नगर मोहल्ले में एक मकबरे को लेकर है. बीजेपी जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल और हिन्दू संगठनों ने यहां मंदिर होने का दावा करते हुए सोमवार को पूजा-पाठ करने का ऐलान किया था, जिसके बाद बड़ी संख्या में हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता यहां पहुंचे थे और उन्होंने मकबरे में तोड़फोड़ की.
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें हिंदू पक्ष के सैकड़ों लोग लाठी डंडों के साथ मकबरे में घुसते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने यहां स्थिति मजारों को भी नुक़सान पहुंचाया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल हैं. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.