UP News: समाजवादी पार्टी के कई विधायकों ने बीते राज्यसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के उम्मीदवारों के लिए वोट किया था. तब उन्होंने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों का ही विरोध कर दिया था. इसके बाद बीते लोकसभा चुनाव में भी यह विधायक सपा के खिलाफ चुनाव प्रचार करते हुए नजर आए थे. इतना ही नहीं, कई विधायक तो बीजेपी के मंच पर भी दिखे और बीजेपी ज्वाइन कर ली. 

लेकिन अभी तक इन विधायकों की सदस्यता पर गई नहीं है. सपा अब विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को इनकी सदस्यता रद्द करने के लिए जल्द ही पत्र लिख सकती है. इसका संकेत कई मौकों पर पार्टी के ओर से दिया जा चुका है. हालांकि इन सबके बीच अटकलों ने सियासत को हवा दे दी है. इस बीच सपा के बागी विधायक अभय सिंह की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह सीएम योगी के साथ दिख रहे हैं.

UP Politics: चुनाव में जीत के बाद सपा का नया सियासी संदेश, इन्हें मिलेगी जगह

इस वजह से मुलाकात अहमदरअसल, अपनी विधायक की सदस्यता रद्द होने की अटकलों के बीच सपा के बागी विधायक अभय सिंह ने सीएम योगी से मुलाकात की है. इसकी तस्वीर सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यालय के सोशल मीडिया के जरिए शेयर की गई. अब तस्वीर सामने आने के बाद इस मुलाकात के मायने निकाले जा रहे हैं. सूत्रों की मानें तो सपा अब इन बागी विधायकों के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी पूरी कर चुकी है. 

अब अगर दल-बदल कानून के तहत सपा ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से इनकी सदस्यता रद्द करने की मांग की तो इन सभी बागियों की सदस्यता जा सकती है. इन तमाम अटकलों के बीच यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है और यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है कि इससे अटकलों को हवा मिल गई है. 

बता दें कि राज्यसभा चुनाव के दौरान सपा के सात विधायकों ने बीजेपी के उम्मीदवारों के लिए वोट किया था. इसमें सपा विधायक दल के मुख्य सचेतक रहे मनोज पांडेय भी शामिल थे. वह लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी में शामिल हो गए थे.