Ram Mandir News: समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. इसी बीच देवरिया पहुंचे सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने अयोध्या में बने नए एयरपोर्ट को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है. सपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि के नाम पर एयरपोर्ट बनना स्वागत योग्य है. इसके साथ ही सपा नेता ने राम मंदिर में वाल्मीकि समाज का पुजारी बनाए जाने की भी मांग की. 


जब सपा नेता से राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण पत्र मिलेगा तो जाने पर विचार करेंगे. वहीं उन्होंने सुभासपा अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर को सलाह देते हुए कहा कि वह अपना आकलन करें समाजवादी पार्टी की चिंता ना करें.


सपा नेता से जब पूछा गया कि अयोध्या का एयरपोर्ट बाल्मीकि के नाम से बनने जा रहा है इस पर उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि के नाम से नामकरण किया जाना स्वागत योग्य है. अच्छा होता एक पुजारी से अधिक जितने भी मंदिर है, हर मंदिर में वाल्मीकि जी के सम्मान में वाल्मीकि समाज के एक व्यक्ति को पुजारी अवश्य बनाया जाए.


बता दें कि स्वामी प्रसाद ने कई बार सानतन धर्म पर भी विवादित बयान दिया है. हाल ही में उन्होंने कहा था- "हिंदू एक धोखा है और वेसै भी 1995 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हिंदू कोई धर्म नहीं है, यह जीवन जीने की एक शैली है. RSS प्रमुख मोहन भागवत ने भी दो बार कहा है कि चुके हैं कि हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं है, बल्कि यह जीवन जीने की एक कला है. प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा है कि हिंदू धर्म कोई धर्म नहीं है. जब ये लोग ऐसे बयान देते हैं तो भावनाएं आहत नहीं होतीं लेकिन अगर यही बात स्वामी प्रसाद मौर्य कहते हैं तो पूरे देश में भूचाल मच जाता है.".


Ram Temple Threat: राम मंदिर, सीएम योगी और एसटीएफ चीफ को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस