UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर देश में राजनीतिक हलचल तेज है. मुख्य पार्टियां जोर-शोर से चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई हैं. चुनावी रणनीति बनाने को लेकर बैठकों का दौर चल रहा है तो वहीं जुबानी जंग भी जारी है. अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने अब बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने दावा किया कि विपक्षी गठबंधन इंडिया आने वाले चुनाव में बीजेपी का सूफड़ा साफ कर देगा. 


अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग भगवान राम की मार्केटिंग कर रहे हैं. आरएसएस के प्रमाण से देश नहीं चलता है. धर्म आस्था और विश्वास से जोड़ता है. बीजेपी के इशारे पर राम मंदिर का निमंत्रण दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री जी पहले महंत हैं और बाद में मुख्यमंत्री. 


"बीजेपी सरकार ईस्ट इंडिया कंपनी से भी बदतर"


बीजेपी सरकार पर हमला जारी रखते हुए मौर्य ने कहा कि जब से डबल इंजन की सरकार बनी है, देश का युवा बेरोजगारी का शिकार हो गया है, युवाओं को सरकारी नौकरियां नहीं मिल रही हैं और महंगाई बढ़ रही है. किसानों को दोहरा लाभ नहीं दे पा रहे. किसान ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. बीजेपी सरकार ईस्ट इंडिया कंपनी से भी बदतर हो गई है. 






"बीजेपी की लोकतंत्र में कोई आस्था नहीं"


सपा नेता ने आगे कहा कि ये सरकार इस देश को बेच रही है. लोकतंत्र को खत्म कर रही है. इस सरकार की लोकतंत्र में कोई आस्था नहीं है. सांसद को संसद से निकाला जा रहा है. विपक्ष के सासंदों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. ईडी और सीबीआई का सरकार दुरुपयोग कर रही है. 2024 में बीजेपी की विदाई तय है और हमलोग मिलकर 2024 में चुनाव जीतेंगे. 


ये भी पढ़ें- 


Truck Driver Strike: हिट एंड रन रूल पर यूपी में प्रदर्शन पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा