UP Yogi Cabinet Expansion: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट विस्तार पर समाजवादी पार्टी सांसद राम गोपाल यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. सपा सांसद राम गोपाल यादव ने योगी सरकार के कैबिनेट विस्तार को लेकर कहा-"बीजेपी के नेताओं, कार्यकर्ताओं को चिंता होनी चाहिए कि इन चारों मंत्रियों में से एक भी असली बीजेपी का नहीं है. बीजेपी सरकार इतना घबराई हुई है कि जो जिधर मिल जाता है उसे लेने की कोशिश करती है."


वहीं योगी कैबिनेट के मंत्रियों के शपथ लेने के बाद ही सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी तंज कसा है. अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"शपथ के सामने दूसरी शपथ:हम बेरोज़गार… पेपरलीक से प्रताड़ित… नौकरी के लिए भटक रहे युवा… अपने भविष्य को बचाने के लिए ये शपथ लेते हैं कि हम ऐसे दलों को ही वोट देंगे जिनका लक्ष्य नौकरी-रोजगार देना है."


इसके साथ ही यूपी कांग्रेस ने भी योगी सरकार के कैबिनेट विस्तार पर बीजेपी पर तंज कसा. कांग्रेस ने कहा बीजेपी मंत्रिमंडल का विस्तार लोकसभा चुनाव को देखते हुए कर रही है, यह मौका परस्ती है. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार का जिक्र किये जाने पर कहा, "जब चुनाव सिर पर हैं, उसी वक्त मंत्रिमंडल का विस्तार बीजेपी की घबराहट को प्रदर्शित कर रहा है."


बता दें कि योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले मंत्रिमण्डल विस्तार में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, बीजेपी की तरफ से पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान, साहिबाबाद सीट से बीजेपी विधायक सुनील शर्मा और राष्ट्रीय लोकदल के विधायक अनिल कुमार को मंत्री बनाया गया है. योगी सरकार के नए चार मंत्रियों को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.


Exclusive: अखिलेश यादव की डील पर क्यों भारी पड़ा बीजेपी का 2 सीट का फॉर्मूला, जयंत चौधरी ने बताई वजह?