UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की सरकार में मंत्री रहे नारद राय (Narad Rai) का बयान आज-कल चर्चा में बना हुआ है. पूर्व मंत्री ने अपने बयान में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार को लेकर एक बड़ा दावा कर दिया है. जिसके बाद सपा नेता का ये वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. 


वायरल वीडियो में नारद राय ने कहा, "जिस दिन अखिलेश यादव मन बना लेंगे, तो 15 दिन में सरकार गिर जाएगी. अंदर खाने बीजेपी में करीब 150 विधायक दुखी हैं. मंत्री लोग भी दुखी हैं, आपने ब्रजेश पाठक का चेहरा देखा. जब से उनका ट्रांसफर बदला है तो क्या अंदर-अंदर घाव नहीं है."



नारद राय ने आगे कहा, "ब्रजेश पाठक की नितिन गडकरी से मुलाकात हुई थी, जिसके कारण उन्हें पार्लियामेंट्री बोर्ड से हटा दिया गया है. उन्होंने खुद इतने घाव पैदा किए हैं कि उनकी सरकार चलने वाली नहीं है." जब उनसे पूछा गया कि क्या महाराष्ट्र वाली स्थिति यहां होने वाली है? तब पूर्व मंत्री ने कहा, "हम महाराष्ट्र और बिहार वाली स्थिति यहां नहीं कहेंगे. हम तो उत्तर प्रदेश वाली स्थिति कहेंगे."


ट्रांसफर को लेकर बड़ा दावा
नारद राय ने दावा करते हुए कहा, "जिस दिन से योगी मुख्यमंत्री बने हैं, बीजेपी का कोई आदमी उनको पसंद नहीं करता है. आप देख लीजिए क्यों नहीं कार्रवाई हुई दयाशंकर सिंह के पोस्टिंग पर, 50-50 करोड़ रूपए लेकर एक-एक RTO का ट्रांसफर हुआ है. कहें कार्रवाई केवल ब्रजेश पाठक, जितिन प्रसाद और पिछड़ों के नेता स्वतंत्र देव सिंह पर हो रही है."


उन्होंने कहा, "जब इस तरह सरकार चलेगी तो इस सरकार को गिराने में बहुत देर नहीं लगेगी. केवल अखिलेश यादव के मन बनाने की देर है." वहीं राज्य में सूखे के हालात पर कहा कि मैंने इसपर मांग की है. प्रदेश में इसको लेकर आंदोलन होगा.