यूपी में समाजवादी पार्टी से 6 बार के विधायक और 5 बार के मंत्री रहे मानपाल सिंह ने एसआईआर और चुनाव आयोग को लेकर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि जिस तह से चुनाव आयोग काम कर रहा है वो भेदभाव वाला है. अगर 2027 में निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराए गए समाजवादी पार्टी की जीत  तय है. उन्होंने कहा कि पहले ऐसी राजनीति नहीं होती थी. 

Continues below advertisement

सपा नेता मानपाल सिंह ने सोमवार को अलीगढ के तहसील इगलास में एसआईआर को लेकर कैम्पिंग करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में  सरकार के द्वारा जिस तरह की राजनीति की जा रही है, ऐसा पहले नहीं होता था. 

समाज को बांट रही है सरकार

सपा नेता ने कहा कि वो लंबे समय से राजनीति से जुड़े हुए हैं. पहले एक दूसरे नेताओं के द्वारा जातियों पर कटाक्ष नहीं किए जाते थे. लेकिन, अब हालात बदल गए हैं. मौजूदा सरकार में हिंदुस्तान-पाकिस्तान और शमशान-कब्रिस्तान की बातें चल रही है. हर कोई हिंदू और मुसलमान को बीच में लाकर राजनीति कर रहा है जो कि सरासर गलत है. ये समाज को बांटने का काम कर रहे हैं.

Continues below advertisement

एसआईआर को लेकर चुनाव आयोग को घेरा

पूर्व मंत्री ने इस दौरान चुनाव आयोग द्वारा कराई जा रही एसआईआर की प्रक्रिया को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए और कहा कि चुनाव आयोग जिस तरह से काम कर रहा है वह पूरी तरह से विपक्ष के लोगों के साथ भेदभाव वाला रहा है. उन्होंने बिहार चुनाव के दौरान भी चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाए. चुनाव आयोग को निष्पक्ष होना चाहिए लेकिन वो ईमानदारी से काम न करके एक पक्ष को जिताने और हराने का काम कर रहा है. 

सपा नेता ने दावा किया कि अगर उत्तर प्रदेश में निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराए गए तो 2027 में समाजवादी पार्टी जीत का परचम लहराएगी. उन्होंने कहा कि एसआईआर के दौरान लोगों के वोट के अधिकार को उल्लंघन किया जा रहा है उससे बचना चाहिए, इस मामले को सुप्रीम कोर्ट को ख़ुद संज्ञान में लेना चाहिए नहीं तो लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा. 

SIR में BJP विधायक और सांसद नहीं ले रहे दिलचस्पी, CM योगी के सामने पहुंची शिकायत