समाजवादी पार्टी (सपा) नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की सुरक्षा को फिर से बहाल कर दिया गया है. उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. 23 महीने जेल में बिताने के बाद, आजम खान जमानत पर बाहर आए हैं . अब उन्हें एक बार फिर वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जा रही है. उनकी सुरक्षा में तैनात गार्ड और गनर उनके पास भेज दिए गए हैं. 

Continues below advertisement

सपा नेता आजम खान को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी लेकिन, कोर्ट में दोषी पाए जाने के बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता भी खत्म हो गई थी. इसके चलते उनकी सुरक्षा को वापस ले लिया गया था. मगर, बाद में उनकी सुरक्षा को बहाल कर दिया था. इस बीच वह सीतापुर जेल गए. उनके जेल जाने के बाद सुरक्षा को वापस बुलाया गया था. अब पुनः उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर दी गयी है.

(ये खबर अपडेट हो रही है)

Continues below advertisement

ये भी पढ़ें: प्रयागराज में संगम तट पर फिर उमड़ेगा आस्था का सैलाब, माघ मेले की तारीख का हुआ ऐलान