Ameeque Jamei: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ में जाएंगे, जहां वो संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे. जिसे लेकर समाजवादी पार्टी ने बड़े सवाल उठाए हैं. सपा प्रवक्ता अमीक जामेई ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भी भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि दिल्ली में बीजेपी चुनाव हार रही है. प्रधानमंत्री जी कुंभ में जाकर दिल्ली में वोटरों को प्रभावित करेंगे. सपा नेता ने इस दौरान महाकुंभ में भगदड़ में मारे गए लोगों की संख्या को लेकर भी सरकार को घेरा.
समाजवादी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का समर्थन कर रही है. खुद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आप के समर्थन में चुनाव प्रचार किया था और अरविंद केजरीवाल के साथ रोड शो किया. हालांकि अखिलेश यादव ने आप को दिए समर्थन को कांग्रेस के विरोध में नहीं बताया. उन्होंने कहा कि वो आप को इसलिए समर्थन कर रहे हैं क्योंकि आप बीजेपी को दिल्ली में आने से मजबूती से रोक सकती है. सपा प्रवक्ता अमीक जामेई ने इस दौरान कुंभ में हजारों लोगों के मारे जाने की आशंका जताई है और सरकार से मांग की वो इस आंकड़े को सार्वजनिक करे.
बीजेपी पर मौत के आंकड़े छुपाने का आरोपइस मामले पर सपा सांसद राम गोपाल यादव ने भी भाजपा के रवैये पर सवाल उठाए और कहा कि जब सरकार बिल्कुल निर्दयी हो जाए और किसी तरह का संज्ञान न लेना चाहे तो चर्चा होती रहती है. उसका कोई नतीजा नहीं निकलता. रोजाना सोशल मीडिया पर तस्वीरें आ रही हैं जो लोग मारे-मारे फिर रहे हैं कि हमारे परिवार के लोग कुंभ में मिल नहीं रहे हैं. इनकी संख्या कल खड़गे साहब (मल्लिकार्जुन खड़गे) ने बताई कि हजारों लोग मर गए हैं तो चेयरमैन कह रहे हैं इसे सत्यता बताइए.
सपा सांसद ने सवाल किया कि ये लोग कह रहे हैं कि 40 करोड़ लोगों ने स्नान कर लिया तो इस बात की सत्यता कौन बताएगा. चार जिलों 40 करोड़ लोग ज़मीन पर बिठा दो तो आ नहीं पाएंगे, और ये इतनी फर्जी बातें करते रहते हैं और कोई असली बात करे तो कहते हैं कि इसकी सत्यता बताइए. जब कुंभ खत्म हो जाएगा. उसके बाद जो सूचना आएगी. वो आंकड़ा कहां पहुंचता है वो आप खुद ही देख लीजिएगा.
समाजवादी पार्टी लगातार महाकुंभ की घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी और प्रदेश योगी आदित्यनाथ सरकार पर सवाल उठा रही है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सरकार पर कुंभ में मौत के आंकड़े छुपाने का आरोप लगाया है.