UP News: सपा विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) को बांग्लादेशी नागरिक को गैर-कानूनी मदद देने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. वह पहले से ही आगजनी मामले में जेल में बंद थे. वहीं, अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की इस पर प्रतिक्रिया सामने आई है. अखिलेश यादव ने कहा कि इरफान सोलंकी को झूठे केस में फंसाया गया है.

अखिलेश यादव ने कहा, 'इरफान सोलंकी को साजिश के तहत फंसाया गया है. सपा के नेताओं को साजिश करके फंसाया जा रहा है.' दरअसल, दिसंबर की शुरुआत में कानपुर से एक बांग्लादेशी नागरिक और उसके परिवार के चार सदस्यों को पकड़ा गया था जिनके पास से आधार सहित अन्य फर्जी दस्तावेज मिले थे. दस्तावेजों पर इरफान सोलंकी का हस्ताक्षर था. पकड़े गए व्यक्ति रिजवान ने पुलिस के सामने कबूल किया कि इरफान सोलंकी ने यह जानते हुए कि वह बांग्लादेशी नागरिक है उसे दस्तावेज संबंधित मदद की और जिसके बाद उसने आधार कार्ड बनवाया था. बता दें कि अखिलेश यादव ने कानपुर जेल में इरफान सोलंकी से सोमवार को मुलाकात भी की है जिसके बाद से राज्य की सियासत गर्म है. 

अखिलेश यादव ने दी आंदोलन की धमकी

उधर, अखिलेश यादव ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में हो रहे छात्र प्रदर्शन का भी मुद्दा उठाया और कहा कि प्रयागराज में सरकार छात्रों की आवाज को दबा रही है. राज्य सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, ' कुछ अधिकारी साजिश करते है. ये भुले नहीं की सरकार भी बदलती है. मैनपुरी में हराने की हर एक कोशिश की गई. चुनाव हराने की हर एक कोशिश की गई. नगर निकाय चुनाव के चलते जीएसटी रेड नहीं हो रहा है. जीएसटी रेड बीजेपी के भ्रष्टाचारा का नया तरीका है. बीजेपी सरकार बेरोजगारी पर बहस नहीं करना चाहती है. आने वाले समय में हमलोग आंदोलन करेंगे. '

ये भी पढ़ें -

Allahabad University: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में 'छात्रों पर फायरिंग' के बाद अब कैसी है स्थिति? पुलिस कमिश्नर ने दी जानकारी