Holi 2025 Celebration in AMU: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में विवाद के बाद होली खेलने की इजाज दे दी गई है लेकिन इस बीच अलीगढ़ से बीजेपी सांसद सतीश गौतम के बयान पर विवाद बढ़ता दिख रहा है. सतीश गौतम में होली खेलने से रोकने वालों को ऊपर पहुंचाने की बात कही थी, जिस पर समाजावादी पार्टी के नेता ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कुछ लोग यूनिवर्सिटी को बदनाम करके सस्ती लोकप्रियता लेना चाहते हैं.
इस पूरे विवाद पर सपा के वरिष्ठ नेता और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र अज्जू इशाक ने कहा कि एएमयू में होली या अन्य हिंदू त्यौहारों को लेकर कभी कोई आधिकारिक प्रतिबंध नहीं रहा है. उन्होंने बीजेपी सांसद के बयान की निंदा करते हुए कहा कि उनके द्वारा कहा गया शिक्षा के मंदिर को राजनीतिक अखाड़ा नहीं बनने देंगे, एएमयू में सभी धर्मों का सम्मान होता है, यहां सभी धर्मों के त्योहार एक साथ मिलकर बनाये जाते है लेकिन कुछ राजनीतिकार लोग एएमयू को बदनाम करके सस्ती लोकप्रियता बटोरना चाहते है.
सपा नेता ने बीजेपी सांसद पर किया हमलासपा नेता ने कहा कि जब भी कोई अपनी पहचान खोने वाला होता है वह एएमयू के ऊपर विवादित बयान देता है और सुर्खियों में आ जाता है. ऐसे लोगों को शिक्षा के मंदिर पर बयान देने से परहेज करना चाहिए. बीजेपी सांसद के बयान पर विपक्षी दलों की ओर से भी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली, जिसमें कहा गया कि एक जनप्रतिनिधि को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए, जिससे हिंसा को बढ़ावा मिले उन्होंने इस बयान को राजनीतिक फायदे के लिए दिया गया बयान बताया जिससे सांप्रदायिक ध्रुवीकरण हो सके.
बता दें कि एएमयू में पहले होली मनाने की इजाज़त नहीं दी गई थी, जिसके बाद इस विवाद हुआ तो भाजपा सांसद सतीश गौतम ने कहा कि एएमयू में हिंदू छात्रों को होली मनाने से कोई नहीं रोक सकता. अगर किसी ने उन्हें रोकने या धमकाने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अगर किसी ने मारपीट करने की कोशिश की, तो उसे ऊपर पहुंचा दिया जाएगा. उनके इस बयान पर जमकर सियासत भी देखने को मिल रही है.
भाजपा सांसद के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में बहस छिड़ गई है. एएमयू में देशभर से छात्र पढ़ने आते हैं. यह संस्थान अपनी अकादमिक उत्कृष्टता और ऐतिहासिक धरोहर के लिए जाना जाता है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा एएमयू को मिनी इंडिया कहा था लेकिन सांसद के बयान के बाद चर्चाओं का बाजार गर्मा ग़या है.