Air India Plane Crash News: गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. अहमदाबाद के एयरपोर्ट पर हुए एयर इंडिया के विमान हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश के बड़े-बड़े नेता दुख जता रहे हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन और सपा सांसद प्रिया सरोज, सपा सांसद रामगोपाल यादव और सपा नेता शिवपाल यादव ने भी दुख जताया है.

इस हादसे को लेकर सपा सांसद इकरा हसन ने एक्स पर लिखा-"गुजरात के अहमदाबाद में यात्री विमान के क्रैश होने की घटना अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं पीड़ितों व उनके परिवारों के साथ है. इस संकट की घड़ी में हम सब यात्रियों के लिए दुआ करें." वहीं अखिलेश यादव की युवा सांसद प्रिया सरोज भी इस हादसे को लेकर दुखी हैं. सपा सांसद प्रिया सरोज ने एक्स पर लिखा-"अहमदाबाद से लंदन जा रहा विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करती हूँ."

सपा सांसद रामगोपाल यादव ने एक्स पर लिखा-"अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान की दिल दहलाने वाली दुर्घटना गंभीर चिंता का विषय है. जो लोग थोड़ी देर पहले ही विमान में सवार हुए थे उनकी जीवन लीला इतनी जल्दी समाप्त हो जाएगी, अकल्पनीय है. ये दुर्घटना एयर इंडिया के पूरे मेंटेनेंस सिस्टम पर प्रश्न चिन्ह भी लगाती है. मेरी प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत लोगों को अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को इस  असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति दे."

वहीं सुभासपा अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर इस अहमदाबाद विमान हादसे पर कहा-"अहमदाबाद में आज हुई विमान दुर्घटना से पूरा राष्ट्र स्तब्ध है. इस त्रासदी में जिन लोगों ने अपने प्राण गंवाए, उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिवारों को यह आघात सहने की शक्ति दे एवं सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हो. आपातकालीन सेवाएं और प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है, हम उनके कार्य को नमन करते हैं.

मेरी संवेदनाएँ पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ- कांग्रेस सांसद इमरान मसूद

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने इस हादसे को लेकर एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 में हुए दुखद हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करता हूँ. मेरी संवेदनाएँ पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ हैं. एयर इंडिया से इस घटना की शीघ्र जानकारी साझा करने की अपील करता हूँ." इसके साथ ही महान दल के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि महान दल परिवार इस दु:खद घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करता है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख वहीं इस विमान हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे के बारे में जानकर मैं बहुत व्यथित हूं. यह हृदय विदारक आपदा है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं प्रभावित लोगों के साथ हैं. अवर्णनीय दुख की इस घड़ी में राष्ट्र उनके साथ खड़ा है."

टेकऑफ के कुछ मिनट बाद ही विमान हुआ क्रैश

बता दें कि एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन (गैटविक) जा रही थी, टेकऑफ के कुछ मिनट बाद ही विमान क्रैश हो गया और इसमें आग लग गई.  इस विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री, 2 पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल थे. यात्रियों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 1 कनाडाई, और 7 पुर्तगाली नागरिक थे.

'बहुत सारे यात्रियों की जान चली गई है...', अहमदाबाद हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ हुए भावुक