UP Politics: उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी में राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवारों को लेकर मची कलह के बीच दावा है कि सपा में महासचिव पद से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी बना सकते हैं. इन सबके बीच स्वामी को मनाने का दौर शुरू हो गया है. समाजवादी पार्टी एक्शन में आ गई है.


सपा के वरिष्ठ नेता और अखिलेश यादव के करीबी बताए जाने वाले राम गोविंद चौधरी, स्वामी को मनाने के लिए उनके घर पहुंचे. हालांकि अभी यह जानकारी नहीं है कि दोनों के बीच क्या वार्ता हुई है.


बीते दिनों राम गोविंद ने अखिलेश को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि वो स्वामी का इस्तीफ़ा स्वीकार ना करें. पूर्व कैबिनेट मंत्री और विपक्ष के नेता रहे राम गोविंद,  स्वामी के पक्ष में खड़े हुये थे .राम गोविंद ने स्वामी को PDA के हक़ में लड़ने वाला नेता बताया था और उनके जाने से पार्टी के नुक़सान की बात कही थी.


Watch: पीएम मोदी की बातें सुन खुद को नहीं रोक पाए आचार्य प्रमोद कृष्णम, ऐसा रहा रिएक्शन, प्रधानमंत्री ने की तारीफ


मंगलवार को दिया था इस्तीफा
बता दें अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को पद से इस्तीफा दे दिया था. स्वामी प्रसाद मौर्य ने इसकी जानकारी अपने एक्स अकाउंट पर दी थी. उन्होंने त्यागपत्र को पोस्ट करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी को टैग किया था.


स्वामी प्रसाद ने लिखा था कि मैं नहीं समझ पाया कि मैं एक राष्ट्रीय महासचिव हूं, जिसका कोई भी बयान निजी बयान हो जाता है और पार्टी के कुछ राष्ट्रीय महासचिव व नेता ऐसे भी हैं, जिनका हर बयान पार्टी का हो जाता है, एक ही स्तर के पदाधिकारियों में कुछ का निजी और कुछ का पार्टी का बयान कैसे हो जाता है, यह समझ के परे है.