UP Politics:  भारतीय जनता पार्टी के नेता और सांसद निशिकांत दुबे ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की एक तस्वीर शेयर की है. इस संदर्भ में दावा किया जा रहा है कि सांसद ने जो तस्वीर शेयर की है वह काफी पुरानी है. तस्वीर शेयर करते हुए निशिकांत ने दावा किया है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बजट सत्र के दौरान लंदन में छुट्टी मनाने गए थे.

अब इस पर सियासत शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी के नेता उदयवीर सिंह ने निशिकांत के पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने लिखा कि नक़ली हिंदू - असल में ‘तुम्हारा भारत में गृह युद्ध’ वाला बयान  पाकिस्तानी खूब इस्तेमाल कर रहे है.बेशर्मी से अभी पहलगाम में जश्न मना रहे थे, तुम्हारे आका और काका कुछ कार्यवाही कर नहीं रहे और तुम दो कौड़ी के ट्रोल बन रहे हो. तुम्हारे जैसे संसदों से तो लोकतंत्र शर्मसार होता है.

निशिकांत ने क्या दावा किया था?वहीं सपा नेता पूजा शुक्ला ने लिखा कि मुझे तो लगता है तुमको पाकिस्तान की सरकार अपने टुकड़ो पालती है ,इसलिए हमेशा पाकिस्तानी आतंकियों के कार्यो का प्रचार करते रहते हो ,वैसे जो उस दिन जब दावत में नाच रहे थे तो वो पार्टी करने के पैसे इस्लामाबाद से आए थे क्या ? जितना पाकिस्तान आतंकी है उतना तुम्हारे जैसे उनके लोगों का प्रचार करने वाले आतंकी है ,सांसद नहीं गद्दार हो तुम.

राहुल गांधी की मांग से सहमत इकरा हसन, कैराना सांसद ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- उम्मीद है कि आप..

बता दें अखिलेश यादव पर निशिकांत दुबे ने बुधवार को बड़ा दावा किया. एक पाकिस्तानी सांसद के बयान के आधार पर उन्होंने कहा कि अखिलेश के बयान भारत विरोधी हैं और इससे पाकिस्तान खुश हैं. तंज कसते हुए निशिकांत ने यह भी लिखा कि क्या सपा चीफ पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से चुनाव लड़ेंगे?