Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच 17 सीटों पर बात फाइनल हुई है. सूत्रों ने यह दावा किया है. सूत्रों के अनुसार जो सपा ने ऑफर किया था कांग्रेस को वहीं मानना पड़ा. सूत्रों का दावा है कि सीतापुर सीट पर बदलाव करते हुए यहां से कांग्रेस का उम्मीदवार उतारा जाएगा. वहीं हाथसर सीट सपा ने अपने पास रख ली है.  सपा ने कल ही साफ़ कर दिया था कि गठबंधन तभी होगा जब कांग्रेस 17 सीटों पर लौटेगी. जानकारी के मुताबिक बुधवार, 21 फरवरी 2024 को शाम 5 बजे अलायंस का एलान हो सकता है.


मुरादाबाद में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने  राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने को लेकर कहा, 'अंत भला तो सब भला. गठबंधन होगा.' सीट शेयरिंग को लेकर उन्होंने कहा, 'कोई विवाद नहीं है.' सूत्रों के अनुसार फतेहपुर सीकरी, बांसगांव, सहारनपुर प्रयागराज, महाराजगंज, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर,गाजियाबाद, मथुरा, सीतापुर  गठबंधन में बाराबंकी, देवरिया सीट कांग्रेस को मिल सकती है. रायबरेली और अमेठी के अलावा माना जा रहा है कि कानपुर सीट भी कांग्रेस को मिल सकती है.


लखनऊ में सपा-कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस


दावा है कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी अखिलेश यादव से फोन पर बात की. कांग्रेस सूत्रों ने सपा के साथ 17 सीटों पर गठबंधन की पुष्टि की. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए लखनऊ के फार्च्यून होटल में सपा-कांग्रेस की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, सपा राष्ट्रीय सचिव और मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी तथा कांग्रेस की तरफ से राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय उपस्थित रहेंगे. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सपा की तरफ से यूपी की 31 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान हो गया है.


Lok Sabha Election 2024: यूपी में रुकावटें पार कर मंजिल तक पहुंचा INDIA गठबंधन, अखिलेश यादव ने किया बड़ा एलान