UP News: 'मिशन 2024' को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अपना पूरा फोकस फिलहाल पूर्वांचल (Purvanchal) पर कर दिया है. सपा नौ अगस्त से 'देश बचाओ देश बनाओ समाजवादी पदयात्रा' शुरू करने जा रही है. यात्रा का पहला चरण गाजीपुर (Ghazipur) से शुरू होकर बलिया (Ballia), मऊ (Mau), आजमगढ़ (Azamgarh), जौनपुर (Jaunpur), भदोही (Bhadohi) होते हुए 19 अक्टूबर को वाराणसी (Varanasi) पहुंचेगी. वाराणसी में ही 27 अक्टूबर को यात्रा के पहले चरण का समापन होगा. पूर्वांचल को लेकर अखिलेश यादव (Akilesh Yadav) का मेगा प्लान कहें तो गलत नहीं होगा. 


पूर्वांचल पर फोकस की बड़ी वजह हाल ही में आजमगढ़ की लोकसभा सीट खोना और सुभासपा से गठबंधन टूटना भी माना जा रहा है. ओपी राजभर लगातार ये कहते हैं कि उनकी वजह से सपा ने पूर्वांचल में झंडा लहराया.


क्या बोले प्रदेश अध्यक्ष?
पदयात्रा इन सभी जनपदों के सपा कार्यालयों, सभी विधानसभाओं, तहसील और ब्लाक में पहुंचेगी. इस दौरान समाजवादी पार्टी सदस्यता अभियान, तिरंगा झंडा अभियान, नुक्कड़ सभा, जुलूस, संगोष्ठी, पौधरोपण और पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी की जाएगी. सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बताया कि पदयात्रा में संबंधित जनपद के विधायक, पूर्व विधायक, निवर्तमान जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष और नेता शामिल होंगे. 


इस पदयात्रा का दिन भी बहुत सोच समझ कर चुना गया है. पदयात्रा अगस्त क्रांति के अवसर पर 9 अगस्त को गाजीपुर के सपा कार्यालय से शुरू होगी. इसके बाद 27 अगस्त को बलिया, आठ सितंबर को मऊ, 15 सितंबर को आजमगढ़, तीन अक्टूबर को जौनपुर, 14 अक्टूबर को भदोही, 19 अक्टूबर को वाराणसी पहुंचेगी.


क्या बोले सुभासपा नेता?
वहीं सपा की इस पूर्वांचल प्लानिंग पर सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर ने कहा कि जब से गठबंधन हुआ तब से ओपी राजभर इस बारे में अखिलेश यादव से चर्चा करते रहे. गठबंधन भले 2021 में हुआ लेकिन ये प्लान 2020 में ही तय कर लिया गया था, जब हम सपा साथ थे. सपा में पूर्व के साथियों को जोड़ने पर बात होती थी. खुशी है कि ओपी राजभर जो बात समझाते रहे आज उस पर अमल हो रहा.


अरविंद राजभर ने कहा कि ये सुभासपा के लिए कहीं चुनौती नहीं. जो दूसरे के लिए प्लान बनाता वो अपने लिए उससे बेटर बनाकर रखता. सुभासपा साथ जो रहे वो आज भी हैं, वो एक नहीं 10 यात्रा निकाल ले जाएं. सुभासपा अपने संगठन विस्तार, सदस्यता अभियान पर काम कर रही है.


ये भी पढ़ें-


UP MLC Election 2022: बीजेपी ने की उम्मीदवारों की घोषणा, धर्मेंद्र सैंथवार और निर्मला पासवान को मैदान में उतारा


Nirmala Paswan Profile: जानिए- कौन हैं निर्मला पासवान जिन्हें BJP ने MLC चुनाव के लिए बनाया अपना उम्मीदवार