Akhilesh Yadav On Exit Poll 2025: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद आए एग्जिट पोल्स पर प्रतिक्रिया दी है. नोएडा पहुंचे अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार, बीजेपी और चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोला.
कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने एग्जिट पोल को लेकर भी सवाल खड़े किए और कहा कि यह एग्जिट पोल क्या है? यह कल आपको पता चल जाएगा कि किसकी सरकार बनेगी.
मिल्कीपुर के संदर्भ में सपा चीफ ने कहा कि आपने (पत्रकारों) 144 साल वाला चुनाव मिस कर दिया क्योंकि जिस तरह से 144 साल वाला महाकुंभ है वैसे ही 144 साल वाला चुनाव भी था. बीजेपी के राज्य में लोकतंत्र कितना मजबूत हुआ आप आते तो देखते किस तरह से वोट पड़े.
Delhi Exit Poll में क्या?बता दें दिल्ली के विधानसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल्स में से अधिकतर में दावा किया गया है कि केंद्र शासित प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बन सकती है.
हालांकि, दो सर्वेक्षणों में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी अपनी सत्ता बरकरार रख सकती है. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीट के लिए बुधवार को मतदान संपन्न हुआ. मतगणना आठ फरवरी को होगी. चुनाव के बाद अधिकतर चुनाव सर्वेक्षण एजेंसियों ने भाजपा की जीत और आम आदमी पार्टी (आप) की हार का अनुमान व्यक्त किया है. कई सर्वेक्षणों में एक बार फिर संभावना जताई गई है कि कांग्रेस के लिए खाता खोलना भी मुश्किल हो सकता है.
‘मैट्रिज’ के सर्वेक्षण के अनुसार, भाजपा 39 से 35 सीट जीतकर सरकार बना सकती है. इस एजेंसी ने आप को 32 से 37 तथा कांग्रेस को शून्य से दो सीट मिलने का अनुमान जताया है. ‘पी-मार्क’ के एग्जिट पोल में संभावना जताई गई है कि भाजपा 39-49 सीट जीतकर पूर्ण बहुत की सरकार बना सकती है. इस सर्वेक्षण में आप को 21 से 31 और कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने की संभावना जताई गई है.
यूपी विधानसभा 2027 चुनाव के लिए क्या है अखिलेश यादव का प्लान? सपा चीफ ने कर दिया खुलासा!