Lucknow News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज ठाकरे के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश यादव ने कहा कि हम समाजवादी लोग भारतीय भाषा के पक्षधर रहे हैं. टेक्नोलॉजी ने बहुत चीजें आसान की है लोग राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं इसलिए ऐसा करते हैं. कहा कि सभी भारतीय भाषाओं के लिए बजट आना चाहिए, भेदभाव नहीं होना चाहिए . उत्तर भारत का अपमान नहीं होना चाहिए. बता दें कि राज ठाकरे ने कहा था कि हिंदी भाषी लोग यहां आकर कहते हैं कि हिंदी सीखो ये नहीं चलेगा. इसके अलावा पिछले दिनों तेंदुए से जंग लड़ने वाले मिहिर लाल गौतम को दो लाख रुपये का चेक दिया है.
यूपी में जानवरों के सड़क पर घूमने को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि जानवर सड़क पर हैं, जिसके कारण लोगों की जान गई है. बीजेपी की सरकार जबसे आयी है, बड़े पैमाने पर अतिक्रमण है. बंदर पकड़ने के लिए करोड़ो रुपयों का टेंडर सरकार कर रही है. अखिलेश यादव ने पर्यावरण को लेकर कहा कि पर्यावरण संरक्षण की सोच वाली सरकार हो तभी सुधार हो सकता है. यूपी में जंगल काटे जा रहे हैं और पेड़ लगाने का रिकार्ड सरकार बना रही है.
जेपीएनआईसी मुद्दे पर बोलेजेपीएनाइसी पर अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने जेपीएनआईसी को खत्म किया वो लोग बिहार में जाकर कैसे वोट मांगेंगे. इसमे बिहार का बड़ा योगदान रहा है. अब उस बिल्डिंग को बर्बाद करने के बाद एलडीए को दे दिया. उन्होंने कहा कि इसे बेचने की ये सरकार की रणनीति है, अगर बेचना ही है तो हम समाजवादी खरीदने के लिए तैयार हैं.
कानून व्यवस्था पर साधा निशानालॉ एन आर्डर पर अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी साइबर क्राइम और लूट में नम्बर वन है. बीजेपी के लोग क्राइम में शामिल हैं. बनारस के गड्ढे को छिपाने के लिए बुलडोजर चला दिया. रोजगार के मुद्दे पर कहा कि चीन से सामान बंद होगा तब रोजगार मिलेगा. स्कूलों पर सरकारी आदेश पर अखिलेश यादव ने कहा कि स्कूल बंद हो रहे हैं, क्योंकि अगर कोई पढ़ा लिखा होगा तो सवाल करेगा.
ये भी पढ़ें: सपा नेता अब्दुल्ला आजम की बढ़ीं मुश्किलें, छजलैट बवाल मामले में कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट