PM Modi Mother Death: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां हीराबेन (Heeraben Modi ) का शुक्रवार की सुबह निधन हो गया. पीएम मोदी की मां का निधन 100 साल की उम्र में अहमदाबाद (Ahmedabad) के यूएन मेहता अस्पताल (U.N. Mehta Hospital) में हुआ. मां के निधन की जानकारी प्रधानमंत्री ने खुद ट्विटर (Twitter) के जरिए दी. उनके निधन पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने दुख जताया है. 


अखिलेश यादव ने शोक जताते हुए ट्वीट कर लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी आदरणीय श्रीमती हीराबेन मोदी जी का निधन, अत्यंत दुःखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं. भावभीनी श्रद्धांजलि."






वहीं सपा ने ट्वीट कर लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी श्रीमती हीराबेन मोदी जी का देहावसान, अत्यंत दुखद. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. शोक संतप्त परिवार के प्रति गहन संवेदना. भावभीनी श्रद्धांजलि."




PM Modi Mother Dies: पीएम मोदी की मां के निधन पर मायावती ने जताया गहरा दुख, कहा- 'पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना'


विपक्ष की प्रतिक्रिया
वहीं बीएसपी चीफ मायावती ने दुख जताते हुए लिखा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता श्रीमती हीराबेन के निधन हो जाने की खबर अति-दुःखद. उनके पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना. कुदरत उन्हें एवं उनके सभी चाहने वालों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे."


जबकि ओम प्रकाश राजभर ने ट्वीट कर लिखा, "माँ के बराबर इस दुनिया में कोई नहीं. आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी श्रीमती हीराबेन मोदी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. ॐ शांति!"