UP News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को इजरायल जाना चाहिए. पूर्व सीएम ने यह बयान उस सवाल के उत्तर में दिया जिसमें पूछा गया था कि यूपी के लोग इजरायल में मजदूरी करने गए हैं और वह वहां फंस गए हैं. 

लखनऊ में 17 जून को प्रेस वार्ता के दौरान अखिलेश से पूछा गया कि भारत सरकार ने 5000 लोगों को इजरायल भेजा था. अब वो वहां फंस गए हैं. इस पर सपा चीफ ने कहा कि मैं आपके माध्यम से निवेदन करूंगा अपने मुख्यमंत्री जी से कि वह सभी एयर इंडिया के एयरक्राफ्ट ले जाएं. खुद बैठकर के जाएं और सभी लोगों को वापस ले आएं.

नई रिपोर्ट का असर या कुछ और? महाकुंभ भगदड़ के जांच आयोग का कार्यकाल बढ़ाने की तैयारी

इससे पहले घोसी से सपा सांसद राजीव राय ने भी यही मांग की थी. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा था कि सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी के जितने नौजवानों को आपने इज़रायल में गाजे बाजे के साथ भेजा था ,ये जानते हुए भी कि वहाँ के हालात युद्ध वाले है. अब जब वहाँ दिन रात बमबारी चल रहा है,आपके मन में ख़याल आता है कि हमारे बच्चे कैसे हैं और उनकी सुरक्षित वापसी कैसे हो?  आप योगी हैं दिल पर हाथ रखकर ज़रूर सोचिएगा

भारतीयों से तेहरान छोड़ने की अपीलइन सबके बीच  ईरान और इजराइल के बीच संघर्ष तेज होने की पृष्ठभूमि में तेहरान में सभी भारतीय नागरिकों को मंगलवार को शहर से बाहर सुरक्षित स्थानों पर जाने और दूतावास से संपर्क में रहने का परामर्श जारी किया गया है. तेहरान में भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सभी भारतीय नागरिक जो तेहरान में हैं और दूतावास के संपर्क में नहीं हैं, उनसे अनुरोध है कि वे तुरंत तेहरान में भारतीय दूतावास से संपर्क करें और अपना स्थान तथा संपर्क नंबर प्रदान करें. कृपया इन नंबर पर संपर्क करें: +989010144557; +989128109115; +989128109109   .’’