Agra Police Encounter: आगरा में बालाजी ज्वैलर्स में लूट और दुकान के मालिक की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी अमन को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. जबकि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.  वारदात में शामिल तीसरे आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है. आगरा में हुए एनकाउंटर पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सवाल उठाया और इसे फर्जी बताया है.

अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आगरा से एक कार्यकर्ता का फोन आया तो जानकारी हुई की सरकार के लोगों ने उसका गलत नाम चलवाया है. अखिलेश यादव ने कहा कि जो सरकार एनकाउंटर कर रही हो और उसका असली नाम न पता हो वह फर्जी एनकाउंटर है.

जिसके शरीर में पीड़ा उसके साथ पीडीए- अखिलेश यादवअखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि ये सरकार जाति विशेष खासकर समाजवादियों को, किसान भाई कह रहे की उन्हें पीड़ा है. अखिलेश यादव ने कहा कि जिसके शरीर में पीड़ा है उसके साथ पीडीए है. अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि जाति विशेष को बदनाम करने के लिए जानबूझकर नाम चलवाया गया है.

सपा नेता कहा कि जब हमने वहां के लोकल पत्रकारों से पूछा कि ये नाम क्यों चलवाया गया तो पत्रकारों ने बताया कि पुलिस के हैंडल से ट्वीट किया गया था. जब प्रेस के लोगों से इसका स्क्रीनशॉट मांगा गया तो उन्होंने इसे मौखिक बताया गया. अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस के बड़े अधिकारी ने पत्रकारों के सामने उसे संबोधित किया था.

अखिलेश यादव ने कहा आने वाली पीडीए की सरकारअखिलेश यादव ने कहा कि जिसे असली नाम नहीं पता है ऐसे अधिकारी को तत्काल निलंबित कर देना चाहिये. जो बदनाम करना चाहता है. ये आपराधिक कृत्य है. उन्होने पत्रकारों को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि जिन पत्रकारों ने पहले नाम फ्लैश किया और बाद हटा दिया. उन्हें पता है कि पीडीए की सरकार आने वाली है.

ये भी पढ़ें: Mock Dril In UP: यूपी के इन 17 जिलों में होगी मॉक ड्रिल, 7 बजे सायरन बजते ही…