UP News: उत्तर प्रदेश की राजनीति में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के बीच जुबानी जंग कोई नई बात नहीं है. हर कुछ समय के बाद ये दोनों नेता एक-दूसरे पर जुबानी हमला करते रहते हैं. अब एक बार फिर सपा प्रमुख ने ट्विटर पर ट्वीट के जरिए डिप्टी सीएम पर निशाना साधा है.
अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में मुस्कुराते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की एक तस्वीर ट्वीट कर लिखा है, "आप इतना जो मुस्कुरा रहे हो… आपके मंत्रालय में बजट की कटौती हो गयी… आपके मंत्रालय के विभागों में पैसा नहीं पहुंचा… टेंडर न हो पाया… क्या ये सब राज छिपा रहे हो… आप इतना क्यों मुस्कुरा रहे हो?"
दरअसल, अखिलेश यादव का ये ट्वीट डिप्टी सीएम के मंत्रालय को लेकर है. जब राज्य में पहली बार योगी सरकार सत्ता में आई थी तब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य डिप्टी सीएम बने थे. हालांकि तब उनके पास पीडब्ल्यूडी मंत्रालय था. इस बार उनके पास ग्रामीण विभाग से जुड़े मंत्रायल हैं. हालांकि वो इस बार की सरकार में भी डिप्टी सीएम हैं.
डिप्टी सीएम का ट्वीटइससे पहले डिप्टी सीएम ने भी एक ट्वीट कर सपा प्रमुख पर निशाना साधा था. तब उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "सत्ता के लिए बेचैन अखिलेश यादव की पार्टी सपा का लोकसभा चुनाव 2024 में खाता भी नहीं खुलेगा. यूपी और देश में मोदी लहर पहले से तेज!" इन दोनों ही नेताओं के बीच बीते कुछ दिनों में जुबानी हमले एक बार फिर से तेज हो गए हैं.
बता दें कि दो दिन पहले अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम को मुख्यमंत्री पद का ऑफर दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर वे बीजेपी के सौ विधायक तोड़कर लाते हैं तो सपा उन्हें बाहर से मुख्यमंत्री पद के लिए समर्थन करेगी.
ये भी पढ़ें-