UP Bypolls 2023: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के बाद अब निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) का भी एलान हो चुका है. लेकिन समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party), बीजेपी (BJP) और बीएसपी (BSP) को लेकर तमाम सवाल अभी लोगों के मन में बने हुए हैं. दोनों चुनावों में सपा और बीजेपी गठबंधनों में तमाम मुद्दों पर अभी भी मंथन चल रहा है. 

पहले बात सपा गठबंधन की करते हैं, इस गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव ने बीते दिन स्पष्ट कर दिया था कि सपा अपने गठबंधन दलों के साथ ही निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव लड़ेगी. लेकिन इसके बाद जयंत चौधरी ने गठबंधन में कुछ और दलों के शामिल होने की संभावना जताई. हालांकि इस दौरान जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने सपा गठबंधन के साथ आगामी चुनावों में जाने के संकेत भी दिए. लेकिन अब जेडीयू ने यूपी में अलग निकाय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. 

UP Politics: क्या प्रियंका गांधी को फेस बनाएगी कांग्रेस? पार्टी नेता ने पीएम मोदी का नाम लेकर किया बड़ा दावा

मायावती का फैसलावहीं दूसरी ओर बीएसपी चीफ मायावती का पार्टी नेताओं पर रविवार को लिया गया एक्शन काफी चर्चा में रहा. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यूपी के दौरे पर थे. इस दौरान बीएसपी नेताओं राजकिशोर सिंह और बृजकिशोर सिंह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इन दोनों नेताओं को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के करीबी होने का खामियाजा भुगतना पड़ा है. मायावती के इस फैसला पर जमकर सियासी बवाल हुआ है. 

इसके अलावा बीजेपी गठबंधन में भी अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. पहले उपचुनाव में छानबे और स्वार सीट पर गठबंधन के किस दल से उम्मीदवार को उतारा जाएगा, ये स्पष्ट नहीं हो पाया था. लेकिन इसी बीच निकाय चुनाव का एलान हो गया. हालांकि निकाय चुनाव बीजेपी गठबंधन दलों के साथ लड़ेगी. लेकिन किसी जगह किस पार्टी के उम्मीदवार मैदान में होंगे. अभी इन सब मुद्दों पर कोई फैसला नहीं हो सका है. ऐसे में ये तमाम मुद्दे संकेत दे रहे हैं आने वाले दिनों में चुनाव के दौरान काफी बड़ी सियासी हलचल यूपी में होने वाली है.