UP Lok Sabha Election 2024: देश में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है. पार्टियों ने मुख्य सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं. इसी कड़ी में विपक्ष के इंडिया गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी ने भी यूपी की फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार का नाम फाइनल कर दिया है. इस सीट से समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव डॉक्टर नवल किशोर शाक्य की उम्मीदवारी तय है.
सपा नेता राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि एटा के दौरे पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आधिकारिक रूप से नवल किशोर शाक्य के नाम की घोषणा कर दी है. एटा जनपद में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने 30 दिसंबर 2023 को नगला डांडी में सुकमा शहीद मेजर केपी सिंह यादव की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद जनसभा को सम्बोधित करते हुए इशारों में नवल किशोर शाक्य की फर्रुखाबाद से उम्मीदवारी की घोषणा कर दी थी. उन्होंने कहा कि यहां ये कैंसर सर्जन हैं अच्छा इलाज करते हैं, इनका भी अच्छा इलाज करेंगे.
फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा
यूपी की फर्रुखाबाद लोकसभा सीट के पिछले परिणाम को देखें तो यहां 2019 के चुनाव में बीजेपी के मुकेश राजपूत ने जीत दर्ज की थी. दूसरे नंबर पर महागठबंधन से बीएसपी के मनोज अग्रवाल रहे थे. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद को केवल 55 हजार वोट मिली थीं और वो तीसरे नंबर पर रहे थे. 2019 में समाजवादी पार्टी ने बीएसपी के साथ महागठबंधन में चुनाव लड़ा था.
2014 लोकसभा चुनाव के परिणाम
इस सीट पर 2014 के चुनाव में भी बीजेपी को जीत हासिल हुई थी. तब बीजेपी के मुकेश राजपूत ने समाजवादी पार्टी के रामेश्वर सिंह यादव को शिकस्त दी थी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद इस बार चौथे नंबर पर रहे थे. सपा इस बार इंडिया गठबंधन में शामिल होकर लोकसभा चुनाव में उतरने वाली है. अखिलेश यादव पहले ही यूपी की 80 में से 65 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं.
ये भी पढ़ें-