उत्तर प्रदेश में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी ज़ोर-शोर से शुरू हो गई हैं. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी पर ज़ोरदार निशाना साधा और दावा किया 2027 में सपा की सरकार बनेगी और बीजेपी को 50 सीटें भी नहीं मिल पाएंगी. 

Continues below advertisement

सपा सांसद अवधेश प्रसाद वाराणसी पहुंचे थे, जहां उन्होंने बीजेपी और मौजूदा योगी सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2027 में हमारा मुद्दा संविधान बचाओ, बेरोजगारी, किसान और महंगाई का मुद्दा रहेगा. जनता इस सरकार को पूरी तरह हटाएगी और अखिलेश यादव के नेतृत्व में कल्याणकारी सरकार बनेगी. 

2024 में यूपी की जनता ने दिया जवाब

अवधेश प्रसाद ने कहा कि 2024 के चुनाव में यूपी के लोगों ने पूरे देश के उत्तर दे दिया है. बीजेपी प्रदेश में बुरी तरह हारी थी. कहां वो 80 में 80 कहते थे लेकिन, 37 सीटें तो अकेले समाजवादी पार्टी की है. छह कांग्रेस के सांसद जीते हैं तो आधे से ज्यादा तो हमारे गठबंधन ने जीती हैं.  

Continues below advertisement

यही जनता 2027 में भी भाजपा को जवाब देगी. ये जनता पूरी तरह इस सरकार को हटाएगी और अखिलेश यादव के नेतृत्व में एक अच्छी सरकार बनेगी. जो कल्याण का काम करेगी. आज की सरकार व्यापार कर रही है. आज अस्पतालों की हालत खराब हैं. हमारा शिक्षा का सिस्टम कहां है? नौजवान पीढ़ी कहां जा रही हैं. जल्द ही योगी का राज जाएगा. 

50 सीट भी नहीं जीत पाएगी बीजेपी

सपा सांसद ने कहा कि 2027 में किसान, महंगाई, मुद्दा, आरक्षण और संविधान का मुद्दा ही चलेगा. 2027 में बीजेपी 50 सीटें भी नहीं जीत पाएगी. उन्होंने कहा कि हम चुनाव आयोग को सुधारेंगे. चुनाव आयोग रास्ते पर आएगा. हम हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठे हैं. हम देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. 

वोट चोरी मामले पर सपा सांसद ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का समर्थन किया और कहा हमारी पार्टी लगातार इसके खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. 2024 में उन्होंने यूपी में कोशिश तो की लेकिन उनका अंदाजा फेल हो गया था. 

आज योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चारों तरफ तबाही और बर्बादी हैं. किसान परेशान हैं. उनकी रातें खेतों में गुज़र रही हैं. सांड खेती ख़राब करते हैं और जान भी लेते हैं. आवारा पशुओं की वजह से 5 हज़ार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. गायों के लिए चारा नहीं, ‘छुट्टा पशुओं की वजह से एक्सीडेंट हो रहे हैं. देश में खुलेआम वोटों की डकैती हो रही है. 

GST कम होने से यूपी में क्या-क्या सस्ता होगा? आम आदमी की जेब पर कैसे पड़ेगा असर! सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया