Samagra Shiksha Abhiyan 2.0: उत्तर प्रदेश सहित सभी बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए, केंद्र और राज्य की सरकारें निरंतर प्रयास कर रही हैं. जिसके लिए समय-समय पर जनहित योजनायें चलाई जाती रही हैं. इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने 4 अगस्त 2021 को स्कूली बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए "समग्र शिक्षा अभियान 2.0" (Samagra Shiksha Abhiyan 2.0) की शुरुआत की है. यह स्कूली शिक्षा के लिये एक एकीकृत (Integrated) योजना है, जिसमें प्री-स्कूल (Pre-School) से लेकर बारहवीं क्लास तक की शिक्षा संबंधी सभी पहलुओं को शामिल किया गया है.


इस योजना में 11.6 लाख स्कूल, 15.6 करोड़ से अधिक छात्र और सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों के 57 लाख शिक्षक शामिल हैं. इसे केंद्र प्रायोजित योजना के रूप में शुरू किया गया है. इसमें केंद्र और राज्य के बीच 60:40 में धन खर्च करने की योजना है. 


इस योजना में स्कूल, बच्चों और शिक्षकों का विकास और सीखने की प्रक्रिया की निगरानी, बाल उद्यान की स्थापना, शिक्षकों की क्षमताओं के विकास और प्रशिक्षण के काम पर भी ध्यान दिया जाएगा. 


इस योजना के तहत स्टडी मटेरियल के लिये हर छात्र को 500 रुपए, मैनुअल और संसाधनों के लिये प्रति शिक्षक 150 रुपए और बुनियादी शिक्षा के आकलन के लिये हर ज़िले में 10 से 20 लाख रुपये का सालाना प्रावधान (Provision) किया गया है.


उत्तर प्रदेश सरकार को मिले समग्र शिक्षा अभियान के तहत मिले 8609.62 करोड़ रुपये
केंद्र सरकार ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत उत्तर प्रदेश को 8609.62 करोड़ रुपये दिए हैं. इसमें से 25.95 करोड़ रुपये परिषदीय स्कूलों की छात्राओं को दिया गया. उपकरण, शैक्षिक सामग्री, रख-रखाव और स्वच्छता एक्शन प्लान के लिए 574 करोड़ रुपये, परिषदीय स्कूलों के भवन निर्माण, विस्तार और फर्नीचर आदि के लिए 488.61 करोड़ रूपये दिए गए.


UP Election 2022: रोमांचक हुई Karhal की जंग, बेटे Akhilesh Yadav के लिए Mulayam Singh Yadav ने मांगा वोट


समग्र शिक्षा अभियान 2.0 से मिलेंगी यह सुविधायें



  • इस योजना के तहत स्कूलों के बुनियादी ढांचों में सुधार, व्यावसायिक शिक्षा (Vocational Education) और रचनात्मक शिक्षण विधि (Creative Teaching Method), डिजिटल बोर्ड, वर्चुअल क्लासरूम, डीटीएच चैनलों के लिये समर्थन सहित आईसीटी लैब और स्मार्ट क्लासरूम कोविड-19 को देखते हुए प्रावधान किया गया है. 

  • इस योजना का लाभ छात्रों को खेल सामन के लिए, पांचवी क्लास तक के छात्रों को 5 हजार रुपये तक का लाभ मिलेगा, क्लास दसवीं तक के छात्रों को स्कूल में 10 हजार रूपये मिलेंगे जबकि क्लास 12वीं तक के छात्रों को 15 हजार रुपये दिए जाएंगे. इस योजना में अध्ययन सामग्री के लिए 500 रूपये की राशि दी जायेगी.

  • इसके पूरी तरह से लागू करने के लिए 2.94 लाख करोड़ रुपये की राशि खर्च की जायेगी.

  • सभी स्कूलों में छात्रों के लिए एक घंटा फिजिकल एक्टिविटी को अनिवार्य कर दिया गया है. स्कूलों में लाइब्रेरी के  निर्माण के साथ किताबों के लिए हर पांच हजार  से लेकर 10 हजार की राशि दी जायेगी.

  • स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों और स्कूल छोड़ने वाले छात्रों दोनों के लिये कौशल और व्यावसायिक शिक्षा पर भी अधिक ध्यान दिया जाएगा. 

  • यह अभियान 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2026 तक लागू किया जाएगा, इस योजना के बजट में केंद्र सरकार की 1.85 लाख करोड़ रुपये की हिस्सेदारी है.


पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया



  • सबसे पहले आपको समग्र शिक्षा अभियान की आधिकारिक वेबसाइट http://samagrashiksha.in/ पर जायें.

  • होम पेज पर लॉगइन के सेक्शन में अपनी लॉगिन आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें.

  • इसके बाद लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


Sukanya Samriddhi Yojana में मिलेगा बड़ा फायदा, सरकार ने दी ये जानकारी, फटाफट ओपन करा लें बेटी का खाता