मुंबई, एंटरटेनमेंट डेस्क। सलमान खान जल्द ही एक बार फ़िर दबंग 3 में चुलबुल पांडे बनकर अपने फैंस का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। दबंग 3 की शूटिंग अब पूरी हो चुकी है और इसकी जानकारी खुद सलमान खान ने एक वीडियो के जरिए दी। सलमान खान ने दबंग 3 के रैपअप की जानकारी ट्विटर पर शेयर करते हुए दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना को भी श्रद्धांजलि दी। सलमान खान ने कहा कि वो उन्हें बहुत याद करते हैं। सलमान ने ट्विटर पर 'दबंग' के तीसरे पार्ट के कास्ट और क्रू को लेकर बनाए गए एक वीडियो को शेयर किया।

वीडियो में सलमान कह रहे हैं, "'दबंग 3' की शूटिंग का आखिरी दिन था। हम ने पैक अप कर लिया है। आश्चर्य और खुशी की बात ये है कि आज विनोद खन्ना सर या प्रजापति पांडेय सर का जन्मदिन भी है और उसी दिन 'दबंग 3' की शूटिंग भी पूरी हुई है।" 53 साल के इस स्टार ने बताया कि प्रभुदेवा निर्देशित आगामी फिल्म में प्रजापति पांडेय का किरदार विनोद खन्ना के भाई प्रमोद खन्ना निभा रहे हैं।

उन्होंने कहा, "वीके सर हम आपको याद कर रहे हैं, और 'दबंग 3' में आपके भाई आपका किरदार निभा रहे हैं। हम आपको बहुत याद करते हैं।" यह फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा भी हैं,जो रज्जो की भूमिका में नजर आएंगी।