Bollywood के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का 30 अप्रैल को निधन हो गया। ऋषि कपूर लंबे समय से कैंसर से लड़ रहे थे। एक्टर के यूं जाने से पूरी इंडस्ट्री में शोक है। इसी बीच सलमान खान ने ऋषि कपूर के निधन पर गहरा दुख जताते हुए उनसे माफी मांगी, लेकिन हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर बॉलीवुड के भाई ने ऋषि साहब से माफी क्यों मांगी।

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर के निधन पर सलमान ने शेयर करते हुए लिखा- 'श्रद्धांजलि चिंटू सर, कहा सुना माफ, परिवार और दोस्तों को शक्ति, शांति और रोशनी मिले।' इस ट्वीट के बाद फैंस ये जानने को उत्सुक हैं कि दोनों के बीच वो कौन सी लड़ाई थी, जिसके लिए सलमान ने ऐसे माफी मांगी है।

आपको बता दें, सूत्रों के अनुसार एक किस्सा सलमान खान और रणबीर कपूर के बीच है और सोनम कपूर की शादी के दौरान भी ऐसी खबरें मिली थीं कि ऋषि कपूर और सलमान खान के बीच नोंकझोंक होते-होते बची थी।

सलमान खान एक बार संजय दत्त के साथ मुंबई के एक क्लब में पार्टी करने गए थे। उसी क्लब में ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर भी गए हुए थे। वो भी अपने दोस्तों के साथ वहां पार्टी कर रहे थे। रणबीर तब किसी भी बॉलीवुड फिल्म में नहीं आए थे। इस पार्टी में इन दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि सलमान का गुस्सा आउट ऑफ कंट्रोल हो गया और उन्होंने रणबीर को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इस बीच सलमान के साथ आए संजय दत्त ने माहौल को संभालने की कोशिश की।

ये खबर जैसे ही सलमान के पिता सलीम खान को लगी तो उन्होंने सलमान से इस हरकत पर ऋषि कपूर से माफी मांगने को कहा, लेकिन सलमान ने ये करने से साफ इनकार कर दिया था, जिसके बाद सलमान के पिता ने ऋषि कपूर से इस घटना को लेकर सलमान के बिहाफ पर माफी मांगी।