Saharanpur News: सहारनपुर (Saharanpur) के पचास हजार के इनामी खनन माफिया पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल (Haji Iqbal) और उनके परिवार के खिलाफ थाना बेहट (Behat) और मिर्जापुर (Mirzapur) में दर्ज गैंगस्टर के दो मुकदमों में पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर हाजी इकबाल का पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है, वहीं, उनकी पत्नी, छोटे भाई पूर्व एमएलसी महमूद अली (Mahmood Ali) और बेटों के पासपोर्ट जब्त करने की कार्रवाई के नोटिस जारी कर दिए गए हैं.
सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police) की रिपोर्ट पर रीजनल पासपोर्ट कार्यालय (Regional Passport Office) गाजियाबाद द्वारा हाजी इकबाल का पासपोर्ट जब्त किया गया है. उनकी पत्नी फरीदा बेगम, छोटे भाई महमूद अली और बेटे अफजाल, आलीशान और वाजिद अली के पासपोर्ट जब्त करने के लिए संबंधित नोटिस जारी किए गए हैं. हाजी इकबाल समेत उनके परिवार पर भी आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं.
हाजी इकबाल का पासपोर्ट किया गया जब्तखनन माफिया पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल पर की गई कार्रवाई को लेकर एसएसपी डॉ विपिन ताडा (SSP Vipin Tada) ने बताया कि हाजी इकबाल के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और इनके परिवार के सदस्यों पर भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनकी पैरवी सहारनपुर पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है. इसी क्रम में पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद (Passport Office Ghaziabad) को पुलिस द्वारा रिपोर्ट प्रेषित की गई थी.
हाजी इकबाल के अपराधिक इतिहास का हवाला देते हुए निवेदन किया गया था कि हाजी इकबाल का पासपोर्ट ज़ब्त किया जाए, जिससे वह कहीं यात्रा न कर पाए. इस पर कार्रवाई करते हुए पासपोर्ट कार्यालय द्वारा सूचित किया गया है कि हाजी इकबाल के पासपोर्ट के जब्तीकरण के आदेश जारी किए गए हैं और अन्य सदस्यों को भी नोटिस जारी किया गया है. नोटिस दाखिल होते ही अग्रिम कार्रवाई भी की जाएगी.
यह भी पढ़ें:-