सहारनपुर: सहारनपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. देर रात कोतवाली देहात इलाके में हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने शातिर गौ तस्कर को ढेर कर दिया.   गौ तस्करों ने एक पुलिकर्मी पर चाकुओं से वार भी किया, जिससे वो घायल हो गया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से एक गौ तस्कर की मौत हो गई, जबकि उसके बाकी साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में कामयाब रहे. घायल सिपाही को जिला अस्पताल से हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है. ये मुठभेड़ थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव घानाखंडी के जंगल में हुई.


दरअसल, पिछले कुछ समय से गोकशी को लेकर पुलिस को लगातार सूचनाएं मिल रही थीं. पुलिस ने कई गौ तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था. वहीं, पुलिस ने गोकशी की सूचना पर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के जंगलों में मुठभेड़ के दौरान एक गौ तस्कर को मार गिराया.



देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के घाना खंडी गांव के जंगल में चार लोग गोकशी कर रहे हैं. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घाना खंडी गांव के जंगल की घेराबंदी कर ली. वहीं, अपने आपको घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने शुरू कर दी. जवाब में पुलिस द्वारा भी फायरिंग की गई. इस दौरान कोतवाली देहात के आरक्षी वतन पंवार ने एक गौ तस्कर को पकड़ लिया, तभी तस्कर ने अपने आप को छुड़ाने के प्रयास में वतन पंवार पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए.




हालांकि, पुलिस एक गौ तस्कर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, लेकिन उसके बाकी साथी फरार हो गए. उक्त गौ तस्कर विरासत उर्फ मलूल पुत्र यामीन निवासी घाना खंडी थाना कोतवाली देहात की उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं, घायल पुलिसकर्मी की हालत को नाजुक देखते हुए चिकित्सक द्वारा देहरादून हायर सेंटर रेफर किया गया है, जहां पर उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मौके से गौ तस्करों के पास से एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और गोवंश बरामद किए हैं. वहीं, फरार अन्य तीन साथियों की तलाश की जा रही है.


यह भी पढ़ें: