Saharanpur News: 24 जनवरी 2021 में जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में सीमा पार से की गई फायरिंग में सहारनपुर के सपूत नायक निशांत शर्मा शहीद हो गए थे. सेना मेडल से सम्मानित अमर शहीद निशांत शर्मा की प्रतिमा का अनावरण सर्किट हाउस रोड लेबर कॉलोनी में हुआ. बुधवार का दिन बलिदान दिवस के रूप में परिवार एवं स्थानीय लोगों द्वारा मनाया गया. जिसमें पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, महापौर डॉ अजय सिंह, एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा, कार सेवक राजेंद्र अटल, सेना के अधिकारियों व सैनिकों ने अमर शहीद निशांत शर्मा को श्रद्धांजलि दी. 


निशांत शर्मा के छोटे भाई शुभम शर्मा ने बताया कि मैं भी डिफेंस में ही हूं और 2015 से इस देश की रक्षा कर रहा हूं. मैं जम्मू कश्मीर में तैनात हूं. शुभम शर्मा ने बताया कि आज के दिन दुख एवं खुशी दोनों ही है. आज के दिन ही हमारे बड़े भाई शहीद हो गए थे. 2021 से 2024 आ गया और हम निरंतर प्रयास करते रहे मूर्ति के लिए और आज वह सपना हमारा पूरा हो गया है. निशांत भाई एक चीज कहते थे निशांत जाएगा आसमान में मेला लग जाएगा. एक मेला शमशान में लगा था और एक मेला प्रतिमा अनावरण में लगा है.


एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने कही ये बात
एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने बताया कि लेबर कॉलोनी में अमर शहीद निशांत शर्मा मार्ग पर हमारे सैनिक निशांत शर्मा दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे. जिसके पश्चात उन्हें सेना मेडल से सम्मानित किया गया था. उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया है हमारा सौभाग्य है कि हम सबको इस मौके पर प्रतिभाग करने का मौका मिला.


उनके परिवार को सम्मानित करने का मौका मिला और मैं सहारनपुर वासियों को बधाई दूंगा ऐसे नौजवान वीर जवान हमारे बीच में मौजूद हैं, जो देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों को बलिदान करते हैं. इसी के साथ मैं आर्मी के सभी नौजवान साथी है उन सबको सहारनपुर वासी एवं देशवासियों की तरफ से धन्यवाद देता हूं.


ये भी पढ़ें: Kanpur News: कानपुर में हैवान ने की बंदर की गोली मारकर हत्या, बजरंग दल ने की कार्रवाई की मांग