Uttar Pradesh News: सहारनपुर में नकली कॉस्मेटिक नकली जींस नकली, रेमंड फैब्रिक के बाद अब देवबंद में नकली खाद बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई. किसानों की शिकायत पर पुलिस, कृषि और खाद्य विभाग की संयुक्त छापामारी की गई. इस नकली खाद और दवाई का प्रयोग करने से देवबंद में सैकड़ों बीघा फसल खराब हो गई थी. शिकायत के बाद डीएम के आदेश पर प्रशासनिक अधिकारियों की टीम छापेमारी करने पहुंची थी. 

नमक और लाल मिट्टी के कट्टे बरामद पुलिस ने नकली खाद की फैक्ट्री चलाने वाले कई लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं मौके से ब्रांडेड कंपनी की दवाईयां भी बरामद की गई है. किसानों को नकली दवाईयां ब्रांडेड कंपनियों का हॉल मार्क लगा कर बेची जा रही थी. मौके से भारी मात्रा में नमक और लाल मिट्टी के कट्टे भी बरामद किए गए हैं. जिला खाद्य अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि पुलिस की सूचना के आधार पर आज जब यहां पर छापेमारी की गई तो यहां भारी मात्रा में नकली खाद बनाई जा रही थ व पैकिंग का काम हो रहा था.

ये समान हुए बरामदजिला खाद्य अधिकारी ने कहा यहां से 550 बैग नमक के व  5-6 बैक लाल रंग की गेरुआ मिट्टी के मिले हैं. इससे यह लोग यहां पर एमओपी तैयार कर रहे थे और एमओपी के खाली बैग भी यहां पर मिले जो 5000 के लगभग हैं. इन सब को संदिग्ध मानते हुए हमने यहां पर सीजिंग की कार्रवाई कर दी है. पूरे गोदाम को सील कर दिया गया है. आगे की जो भी वैधानिक कार्रवाई है उसके लिए  जिलाधिकारी को अवगत करा दिया गया है. जो भी निर्देश होंगे उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.

ये भी पढ़ें- UP Politics: सपा परिवार में सुलह की खबरों पर ब्रेक! क्या अखिलेश नहीं माने चाचा शिवपाल सिंह यादव का संदेश?