Saharanpur News: सहारनपुर (Saharanpur) में फर्जी मुठभेड़ (Fake Encounter) मामले में कोर्ट के आदेश पर 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. 3 दारोगा और 9 सिपाही को आरोपी बनाया गया है. यह घटना जीशान (Jishan) नाम के व्यक्ति की मौत से जुड़ी हुई है. यह घटना सितंबर 2021 की देवबंद (Deoband) थाने के थिथकी गांव की है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने जीशान को घर से बुलाया था और जंगल ले जाकर मुठभेड़ कर दिया. 


पुलिस ने उस वक्त दावा किया था कि हमें मुखबिर से सूचना मिली थी कि जीशान जंगल में गोकशी कर रहा है. हमारे पहुंचने पर उसने कहा कि पुलिस आ गई है और हमला करो. पुलिस का कहना है कि जीशान के साथी द्वारा गोली लगने से उसकी मौत हुई थी. पुलिस ने दावा किया था कि जीशान के हाथ में तमंचा था. पुलिस के दावे  को परिजनों ने झूठा करार दिया है. परिजनों का कहना है कि पुलिस ने जीशान को घर से फोन करके बुलाया था कि कुछ पूछताछ करनी है. पुलिस की मुठभेड़ को लेकर परिजनों ने सवाल उठाए और देवबंद कोतवाली में फर्जी मुठभेड़ को लेकर तहरीर दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. तब परिजनों ने कोर्ट में इंसाफ की गुहार लगाई.


सहारनपुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर यह कहा
मृतक जीशान के भाई ईशा रजा का कहना है कि हमें कोर्ट से इंसाफ मिला है. एसएसपी सहारनपुर ने इस संबंध में बताया कि थाना देवबंद के अंतर्गत सितंबर 2021 में हुई मुठभेड़ के संबंध में कोर्ट द्वारा मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए थे. कोर्ट के आदेशानुसार देवबंद कोतवाली में 12 पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 


य़े भी पढ़ें -


UP Politics: यूपी में 2024 में कितनी सीटें जीतेगी BJP? अखिलेश यादव ने उदाहरण के साथ किया बड़ा दावा