राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट बुधवार को अमरोहा पहुंचे. जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया. दिल्ली से सीतापुर जा रहे सचिन पायलट ने कहा, 'जो घटना लखीमपुर खीरी में घटी है और खून बहा है उसका हमें दुख है. सब लोग चाहते हैं कि किसानों को न्याय मिले.'


अमरोहा में सचिन पायलट ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो लोग किसानों के आंसू पोछना, चाहते हैं उन लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. उत्तर प्रदेश के प्रभारी प्रियंका गांधी जी को गैरकानूनी रूप से कैद किया. उसका हम विरोध करते हैं. हम कांग्रेस पार्टी की ओर से मांग करते हैं कि जांच निष्पक्ष हो, यह जिम्मेदारी सरकार की है. फिलहाल लगता नहीं कि सरकार की मंशा सही जांच करने की है. क्योंकि जिन लोगों के नाम एफआईआर में है वह अभी तक गिरफ्तार नहीं किए गए हैं.


उन्होंने आगे कहा, 'सरकार की मंशा पर सबको संदेह है. उत्तर प्रदेश सरकार कहीं ना कहीं आरोपियों को बचाने की कोशिश में लगी है और अभी तक लखीमपुर के सांसद अजय मिश्रा टेनी का त्यागपत्र नहीं हुआ है. जो लोग एफआईआर में नामजद हैं उनको गिरफ्तार नहीं किया गया. मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही है.'


पायलट को मुरादाबाद में ‘हिरासत में लिया गया’
कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को लखीमपुर खीरी जाते समय पुलिस ने मुरादाबाद में हिरासत में ले लिया गया. पायलट के मुताबिक, उनके साथ कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम को भी हिरासत में लिया गया और उन्हें मुरादाबाद के एक गेस्टहाउस में रखा गया है. वह और आचार्य प्रमोद कृष्णम सड़क मार्ग से लखीमपुर खीरी जा रहे थे.


ये भी पढ़ें-
लखीमपुर खीरी की घटना का एक और वीडियो आया सामने, प्रदर्शनकारी किसानों को रौंदते हुए निकली गाड़ी


Lakhimpur Kheri Violence: मृतक किसान लवप्रीत के परिवार से मिले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, बोले- बलिदान नहीं भूलेंगे