रूस ने गुरुवार को यूक्रेन पर आक्रमण कर दिया (Russia attack on Ukraine) यूक्रेन (Ukraine)में हजारों भारतीय फंसे हुए हैं. उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने प्रधानमंत्री कार्यालय से बात की है. इस बातचीत में उन्होंने यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के लोगों की सुरक्षित वापसी का मुद्दा उठाया. यह जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई है. इस जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात करके उत्तराखंड के नागरिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने की अपील की.


यूक्रेन में अबतक क्या हुआ है?


रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने गुरुवार को यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई शुरू करने का एलान किया. उनका कहना था कि वो पूर्वी यूक्रेन में अलगाववादियों को बचाने के लिए यह कदम उठा रहे हैं.उन्होंने टीवी पर प्रसारित अपने भाषण में कहा कि मैंने डोनबस अलगाववादी इलाके के लोगों को बचाने के लिए मिलिट्री ऑपरेशन का फैसला किया है. उन्होंने यूक्रेन के सैनिकों से हथियार डालने और अपने घर चले जाने की अपील की. 






Hapur News: सिंभावली चीनी मिल पर आज गन्ना किसानों की महापंचायत, किसान नेता Rakesh Tikait होंगे शामिल


पुतिन के ऐलान के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव और पूर्वी शहर मारियूपोल में कई बड़े धमाके सुने गए. रूसी सैनिकों का हमला शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी है. वो तीन दिशाओं से हमला कर रहे हैं.यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेन्स्की के मुताबिक रूस के हमले के पहले दिन 137 लोग मारे गए. मरने वालों में सैनिक और आम लोग शामिल हैं.


UP TET Result: अब कल नहीं जारी किया जाएगा यूपीटीईटी का रिजल्ट, इस वजह से लिया गया फैसला


रूस के हमले को देखते हुए यूक्रेन की राजधानी कीव में कर्फ्यू लगा दिया गया है. लोग अंडरग्राउंड में छिपे हुए हैं. इस बीच रूस ने चर्नेबिल कॉम्पलेक्स पर कब्जा जमा लिया है. चर्नेबिल में दुनिया का सबसे बड़ा परमाणु हादसा हुआ था. यूक्रेन की सीमा रक्षक सेवा ने कहा है कि 18 से 60 साल आयु के यूक्रेन के सभी पुरुषों के देश छोड़ कर जाने पर पाबंदी लगा दी गई है.यह रोक मॉर्शल लॉ लागू रहने तक रहेगी.