Rudraprayag News: रुद्रप्रयाग में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला है. केदारनाथ और बदरीनाथ धाम सहित हिमालय की ऊंची पहाड़ियों में बुधवार को बर्फबारी हुई है. काफी लम्बे समय बाद हुई बर्फबारी से लोगों को राहत मिली है. बर्फबारी के चलते बदरीनाथ और केदारनाथ में बर्फ की चादर बिछने लगी है.


केदारनाथ धाम में कल दोपहर 12 बजे से बर्फवारी शुरू हो गई थी. शाम 6 बजे तक धाम में 3 इंच से अधिक बर्फ गिर गई थी जबकि बर्फबारी लगातार जारी रही. वहीं बदरीनाथ धाम में भी दोपहर से बर्फवारी शुरू हो गई. हालांकि लम्बे समय बाद हो रही बर्फबारी के कारण लोगों ने राहत की सांस ली है. पर्यावरण प्रेमी सहित केदारनाथ में रह रहे साधु संत एवं आईटीबीपी एवं पुलिस जवान आदि बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे. इस बार काफी लम्बे समय बाद बर्फबारी हुई है. जनवरी मध्य में हुई बर्फबारी से अब आने वाले दिनों में भी बर्फबारी की उम्मीद जताई जा रही है. केदारनाथ धाम सहित भैरव की पहाड़ियां बर्फ से चमकने लगी है. वहीं चन्द्रशिला, तुंगनाथ, मदमहेश्वर आदि स्थानों पर भी बर्फबारी हुई है.


3 से 6 इंच तक हुई बर्फबारी
एक ओर जहां बर्फबारी से पूरा इलाका सफेद चादर के नीचे आ गया है तो वहीं यहां आने वाले पर्यटकों को भी काफी राहत मिल रही है. बर्फबारी में केदारनाथ धाम को सफेद चादर के नीचे ढक दिया है बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने अपनी चेतावनी जारी की थी जो बिल्कुल सटीक साबित हुई है. फिलहाल बराबरी के चलते पूरा इलाका सफेद हो चुका है यहां पर तैनात आईटीबीपी के जवान भी अपने लिए आसरा बनने में जुट गए हैं. पिछले कई दिनों से उम्मीद जताई जा रही थी कि बर्फबारी होगी लेकिन बारिश न होने के चलते बर्फबारी नहीं हो पा रही थी अचानक से बारिश के बाद केदारनाथ धाम में बारिश होने के बाद बर्फबारी शुरू हो गई लगभग 3 से 6 इंच तक बर्फबारी अभी तक हो चुकी है.


ये भी पढ़ें: Yogi Cabinet Decision: लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार का शानदार तोहफा, किसानों के लिए किया बड़ा एलान