Rudraprayag News: उत्तराखंड के बच्छणस्यूं क्षेत्र के सैकड़ों गावों को जोड़ने वाले लिंक मोटरमार्गों की हालत बद से बदतर होती जा रही है. खांखरा-खेड़ाखाल, कांडई-कमोल्डी, स्यूणी-टेंटी-पाटा, कमोल्डी-मोल्खाखाल, खांखरा-छांतीखाल-खेड़ाखाल सहित अन्य मोटरमार्गो पर ग्रामीण जनता जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रही है. मोटरमार्गो की इतनी बदहाल स्थिति है कि कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है.
मोटरमार्गो पर दुपहिया वाहनों चलाना भी जोखिम भरा बन गया है
चौपहिया तो दूर मोटरमार्गो पर दुपहिया वाहनों में भी सफर करना किसी खतरे से खाली नहीं है. वहीं कार्यदायी संस्थाओं की ओर से मोटरमार्गो की बदहाल स्थिति को नहीं सुधारा जा रहा है. मोटरमार्गो पर बिछाया डामर भी पूरी तरह से उखड़ गया है. डामर की जगह बड़े-बड़े गढ्ढे बने हुये हैं. इन गढड़ों में जनता को हिचकौले और जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है. आलम ये है कि मोटरमार्गो पर एक बार में एक ही वाहन आवाजाही कर सकता है. यदि दोनों छोरों से वाहन आवाजाही करते हैं तो जाने में कई घंटों का समय लग रहा है.
शासन-प्रशासन और सरकार कर रही अनदेखी
मोटरमार्गो के सुधारीकरण और चौड़ीकरण को लेकर कई बार शासन-प्रशासन और सरकार तक गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है. इतना ही नहीं बरसाती सीजन में मोटरमार्गो पर आये मलबे को अभी तक साफ नहीं किया गया है, जिस कारण कई स्थानों पर मोटरमार्ग कीचड़ में भी तब्दील हो गया है. जबकि क्षतिग्रस्त पुश्तों का ट्रीटमेंट भी नहीं हो पाया है.
सांसद, विधायक और कार्यदायी संस्थाएं मोटरमार्ग की दर्दुशा पर चुप्पी साधे हैं
वहीं जिला पंचायत सदस्य नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि बच्छणस्यूं पट्टी को जोड़ने वाले लिंक मोटरमार्ग बदहाल दौर से गुजर रहे है. सांसद, विधायक और कार्यदायी संस्थाएं मोटरमार्ग की दर्दुशा पर चुप्पी साधे हुए हैं. लिंक मोटरमार्गो पर सफर करते समय किसी के साथ भी घटना घट सकती है. दुपहिया वाहन तक ले जाने लायक मोटरमार्ग नहीं हैं. बरसाती सीजन में मोटरमार्ग पर आवाजाही बंद रहती है और बाकी समय दुर्घटना होने की आशंका को देखते हुये ग्रामीण डर के मारे मोटरमार्ग पर आवाजाही नहीं करते हैं. बिष्ट ने कहा कि लोक निर्माण विभाग सहित जिलाधिकारी को मोटरमार्ग की बदहाल स्थिति से अवगत करा दिया गया है. जल्द ही मोटरमार्ग का सुधारीकरण नहीं किया गया तो आंदोलन का रास्ता अपनाने के लिये मजबूर होना पड़ेगा.
मोटरमार्ग का सुधारीकरण हो रहा है- अधिशासी अभियंता लोनिवि रुद्रप्रयाग
वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता इन्द्रजीत बोस ने कहा कि मोटरमार्ग की स्थिति से वह अवगत हैं. मोटरमार्ग पर डंपिंग जोन की भी समस्या है. फिर भी मोटरमार्ग का सुधारीकरण का कार्य जारी है. उन्होंने कहा कि मोटरमार्ग पर पड़े मलबे को साफ करने में ग्रामीणों का सहयोग नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में स्थिति काफी नाजुक बनी है. जल्द ही मलबे को हटाये जाने को लेकर कार्यवाही की जायेगी.
ये भी पढ़ें