Rudraprayag News: रुद्रप्रयाग जिले के तहसील बसुकेदार (Basukedar) के भवन निर्माण का रास्ता अब जाकर साफ हो गया है. तहसील भवन निर्माण के लिये विगत 10 सालों से चिन्हित की गई भूमि पर चल रहा विवाद अब समाप्त हो गया है और भवन निर्माण की सहमति बन गई है. अब शीघ्र ही तहसील बसुकेदार का अपना भवन होगा और जनता की परेशानियां भी दूर हो जायेंगी.

दअरसल, तहसील बसुकेदार कार्यालय के निर्माण के लिये तिलोधार और दालसिंगी घसरोड़ा दो स्थानों में भूमि का चयन किया गया था, लेकिन क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों की आपसी सहमति न बनने के कारण तहसील कार्यालय बनाने के लिये भूमि का चयन नहीं हो पाया और तहसील भवन का निर्माण कार्य अधर में लटक गया. तहसील के पास अपना भवन न होने के कारण काफी दिक्कतें हो रही थी.

क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने अपनी सहमति जता दीजिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बसुकेदार तहसील कार्यालय निर्माण के लिये चयनित भूमि का निरीक्षण क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ किया. तहसील भवन निर्माण के लिये जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से सुझाव मांगे. कई जनप्रतिनिधियों ने तिलोधार तो कईयों ने दालसिंगी घसरोड़ा तोक में तहसील भवन बनाए जाने की बात कही. जिलाधिकारी ने उपस्थित जन प्रतिनिधियों को वर्तमान तहसील कार्यालय में ही तहसील कार्यालय भवन बनाने का सुझाव दिया. जिस पर सभी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने अपनी सहमति जता दी.

Budget 2023 Reaction मायावती से अलग बसपा सांसद ने की बजट की दिल खोलकर तारीफ, फिल्म 'पठान' की तरह बताया हिट

जिलाधिकारी ने सभी जन प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया है कि वर्तमान में संचालित हो रहे तहसील कार्यालय का नव निर्माण किया जाएगा तथा एलोपैथिक चिकित्सालय भवन को भी तहसील कार्यालय के लिये उपयोग में लाया जाएगा. एलोपैथिक चिकित्सालय के लिए अलग से भूमि चयनित की जाएगी. उन्होंने कहा कि तहसील कार्यालय को वर्तमान तहसील परिसर में बनाए जाने के लिये शीघ्र ही शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया जाएगा.