Rudraprayag News: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में भारी बारिश के कारण मयाली-घनसाली सड़क मार्ग पर ब्रिज क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे आवाजाही नहीं हो पा रही है. बीते 6 दिनों से सड़क मार्ग अमकोटी बाजार के पास बंद है, जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि यमुनोत्री घाम के दर्शन के बाद केदारनाथ धाम जाने वाले तीर्थ यात्री भी इस सड़क मार्ग के बंद होने से परेशान हैं. ऐसे में जिले के डीएम मयूर दीक्षित ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण कर क्षतिग्रस्त पुल का जायजा लिया. साथ ही जल्द से जल्द अस्थाई पुल का निर्माण कर जनता को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए.

अस्थायी पुल का निर्माण करवाया जाए- डीएमडीएम मयूर दीक्षित ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता को निर्देश देते हुए कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू करने के लिए क्षतिग्रस्त पुल के बगल में ही अस्थायी पुल का निर्माण करवाया जाए. सड़क मार्ग सुचारू  करें जिससे क्षेत्रवासियों को आवाजाही में कोई दिक्कत न हो. इसके साथ ही उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त करने के लिए अल्ट्रानेट अस्थायी व्यवस्था के लिए दूसरे स्थान से रोड़ बनाए जाने के लिए भी प्रस्ताव तैयार करने को कहा. 

Uttarakhand News: समान नागरिक संहिता पर सीएम धामी का बड़ा बयान, कार्यकर्ताओं को दी बड़ी जिम्मेदारी

15 अगस्त तक काम पूरा करने के निर्देशडीएम मयूर दीक्षित ने आगे सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि बारिश के कारण जो भी सडक मार्ग क्षतिग्रस्त हो रहे हैं, उन पर त्वरित गति से काम किया जाए. इसके साथ ही ट्रैफिक को जल्द से जल्द सुचारू किया जाए. ताकि क्षेत्रवासियों को किसी तरह की परेशानी न हो. इसमें सभी अधिकारी आपसी समन्वय और तत्परता से काम करें. इसके बाद डीएम, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी ने कोटी गांव में निर्माणाधीन अमृत सरोवर का भी स्थलीय निरीक्षण कर पन्द्रह अगस्त तक निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए.

UP Breaking News Live: पशुपालन विभाग में हुए घोटाले में सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश, अयोध्या में 200 दुकानें तोड़ने के आदेश