Uttarakhand News: 25 अप्रैल से अब तक सात लाख यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. मौसम साफ रहने पर यात्रियों की संख्या में और बढ़ोतरी होने का अनुमान है. उम्मीद जताई जा रही है कि मानसून के आने से पहले केदारनाथ धाम का दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या 12 लाख पार पहुंच जायेगी. वर्तमान में रोजाना 25 हजार यात्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. 37 हजार श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि 40 दिन की यात्रा में सात लाख तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं.


पिछले साल से भी ज्यादा भक्त पहुंच रहे केदारनाथ


श्रद्धालु पिछले साल से भी ज्यादा केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. प्रशासन यात्रा को बेहतर बनाने के प्रयास में लगा है. पुलिस अधीक्षक डॉ बिशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि यात्री ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं. रोजाना दो हजार तीर्थ यात्री हेलीकॉप्टर सेवा से बाबा केदार का दर्शन करने जा रहे हैं. मौसम खराब होने के कारण कभी-कभार हेली सेवाएं प्रभावित भी हो रही हैं. अभी तक 35 हजार यात्रियों ने सुरक्षित हेलीकॉप्टर सेवा से बाबा केदार का दर्शन किया है.


15 जून तक नहीं किया जा सकता है कि रजिस्ट्रेशन


बाबा केदार का दर्शन करने के लिये भक्त पैदल, घोड़े-खच्चर, हेलीकॉप्टर और डंडी-कंडी से पहुंच रहे हैं. यात्रा में बाधक बने खराब मौसम से भी यात्रियों के जोश में कमी नहीं है. केदारनाथ धाम के लिये नौ हेलीकॉप्टर सेवाएं गुप्तकाशी, फाटा और शेरसी से भी संचालित हो रही हैं. आज सुबह से केदारनाथ धाम में मौसम साफ है. 15 जून तक केदारनाथ धाम के रजिस्ट्रेशन बंद किये गये हैं.


Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे पर सीएम धामी ने दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?