नयी दिल्ली, एबीपी गंगा। रामपुर से सपा सांसद आजम खान अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं। गुरुवार को लोकसभा में वे अपने बयान को लेकर एक बार फिर घिर गये। सदन में तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान जब सपा की ओर से बोलने के लिये आजम जब खड़े हुये तो उन्होंने एक शेर कहा। इसके बाद सत्ताधारी दल भाजपा के सांसदों ने इस हंगामा किया। इस दौरान स्पीकर की कुर्सी पर भाजपा सांसद रमा देवी थीं।

आजम खान ने रमा देवी को लेकर टिप्पणी की थी। इस भाजपा ने जमकर हंगामा किया। इस मामले में सत्ता पक्ष को लोगों ने आजम खान से माफी मांगने को कहा लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया। हंगामे को लेकर आजम खान ने कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं बोला जो गलत हो। अगर ऐसा है तो वह इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं। ये कहते हुये आजम सदन के बाहर चले गये।