Krishna Janmabhoomi Case: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गोपालगंज में एक पुजारी की निर्मम हत्या की निंदा करते हुए बिहार सरकार को राजनीति नहीं करने की नसीहत दी है. छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के एक बयान को लेकर इंद्रेश कुमार ने उन पर जमकर निशाना साधा. चरण दास महंत के बयान पर उन्होंने कहा कि विपक्ष को कुछ भी बोलने की आदत पड़ गई है. इंद्रेश कुमार ने संसद भवन में हुई घटना पर भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की.


बिहार के गोपालगंज में बीते दिनों एक पुजारी की निर्ममता से हत्या कर दी गई. इस हत्या पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा कि यह बहुत ही अशोभनीय और निंदनीय घटना है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार को इस मामले पर राजनीति नहीं करनी चाहिए, इसके बजाय मौके पर विश्वास और सुरक्षा को स्थापित करना चाहिए. जिससे वहां पर इस तरह की घटना ना हो सके और सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को एकजुट होकर इस घटना की निंदा करनी चाहिए.


'क्या सरकार बदलते ही बढ़ने लगा नक्सलवाद?'
इंद्रेश कुमार ने छ्त्तीसगढ़ से कांग्रेस विधायक चरण दास महंत के एक बयान की आलोचना करते हुए कहा कि विपक्ष को अब कुछ भी बोलने की आदत पड़ गई है. 5 साल तक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी. क्या सरकार बदलते ही नक्सलवाद बढ़ने लगा है? केंद्र सरकार और पिछली सरकारों ने नक्सलवाद को कम करने का काम किया था. विपक्ष को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए कि क्या दो दिन में नक्सलवाद बढ़ गया? विपक्ष के यह आरोप उनके ऊपर ही लगते नजर आ रहे हैं. दरअसल, चरम दास महंत ने एक बयान में दावा किया कि साल 2024 चुनाव हमारे लिए कोई चुनौती नहीं है, क्योंकि बीजेपी सरकार बनने के बाद से किसान आत्महत्या करने लगे हैं और नक्सली घटनाएं भी बढ़ रही हैं. 


'देश के मुसलमान का गौरी, गजनी और औरंगजेब...'
मथुरा के कृष्ण मंदिर के पास बनी ईदगाह पर कोर्ट द्वारा सर्वे का आदेश दिया गया है. इस पर इंद्रेश कुमार का कहना है कि मेरे द्वारा लाखों मुसलमान भाइयों से वार्ता की गई है. अयोध्या का मामला निपट गया है. मथुरा और काशी के मामले पर मुसलमान कहते हैं कि यहां पर औरंगजेब के शासन काल से पहले कोई ईदगाह नहीं थी, इसलिए यहां पर कोई पूजा घर जरुर मौजूद था.


इंद्रेश ने कहा कि मथुरा ईदगाह के अध्यक्ष ने दो दिन पूर्व बयान दिया था कि औरंगजेब से पहले यहां कोई ईदगाह नहीं थी, इससे बड़ा क्या प्रमाण हो सकता है? उन्होंने कहा हिंदुस्तान के मुसलमान का गौरी, गजनी और औरंगजेब से कोई रिश्ता नहीं है, उन्होंने सिर्फ अपना मजहब बदला वह हिंदुस्तानी थे और रहेंगे.


इंद्रेश का राहुल गांधी पर तंज
संसद भवन में हुई घटना को लेकर आरएसएस राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों को इसकी निंदा करनी चाहिए. अगर किसी पार्टी का नेता यह कहता है कि वह युवक बेरोजगार थे, इसलिए उनके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया तो फिर बीजेपी सरकार से पहले की सरकार में उन लोगों ने ऐसा क्यों नहीं किया? आज भी कई प्रदेशों में विपक्ष की सरकार है, वहां क्यों नहीं किया? उन्होंने कहा कि आरोपियों ने मोबाइल फोन को नष्ट क्यों किया, यह साजिश लगती है. इस मामले में मोबाइल से पता लगता कि कौन सी राजनीतिक पार्टी इसमें शामिल है.


ये भी पढ़ें:


PM Modi In Varanasi: पीएम मोदी ने एंबुलेंस देख रुकवाया अपना काफिला, वीडियो आया सामने