रुड़की: खानपुर क्षेत्र के भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन परिवार के साथ मसूरी पहुंचे. यहां पत्रकारों से वार्ता करते हुए भाजपा विधायक ने मसूरी की खूबसूरती और वातावरण को जमकर सराहा. उन्होंने कहा कि जैसे ही उनको फुर्सत के लम्हे मिलते हैं वो मसूरी चले आते हैं. उन्होंने कहा कि मसूरी विधायक गणेश जोशी उनके भाई की तरह हैं. आज वो उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री बने हैं और उनको पूरा विश्वास है कि वो प्रदेश के साथ अपनी विधानसभा का चहुमुखी विकास करेंगे.


लिए गए हैं कई महत्वपूर्ण निर्णय
कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने वर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री के फैसले को बदले जाने के सवाल पर कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी अपने कार्यकाल में प्रदेश के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. उन्होंने पहाड़ी राज्य होने पर गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया. भारी ठंड के बावजूद विधानसभा सत्र का आयोजन किया गया. 


सरकार के फैसले का समर्थन करते हैं 
गैरसैंण को कमिश्नरी बनाए जाने पर विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की तरफ से परिस्थिति के तहत जनहित में निर्णय लिए गया होगा. परंतु बदले परिवेश में परिस्थितियां बदल चुकी हैं, जिससे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने गैरसैंण को कमिश्नरी बनाए जाने के फैसले को बदल दिया है. वहीं, देवस्थानम बोर्ड को लेकर भी उन्होंने कहा कि 51 मंदिर बोर्ड के तहत आते हैं. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बोर्ड को समाप्त करने का निर्णय लिया है जिसका वो समर्थन करते हैं. 


नियमों का पालन करना होगा
कुंवर प्रणव सिंह ने कहा कि देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, ऐसे में सभी को कोविड के नियमों का पालन करना होगा. दो गज की दूरी के साथ मास्क पहनना जरूरी है. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जनहित में निर्णय ले रही है. कोरोना वैक्सीन जल्द पूरे प्रदेश में उपलब्ध हो जाएगी. देश में कोरोना वैक्सीन को बनाने का काम तेजी से चल रहा है, जल्द देश के प्रत्येक नागरिक को कोरोना वैक्सीन लगा दी जाएगी. 


ये भी पढ़ें:


नवरात्रि और रमजान से पहले योगी सरकार का बड़ा फैसला, धार्मिक स्थलों पर एक बार में 5 लोगों की ही एंट्री