भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए ये साल खास रहा है। इस साल वनडे मैच में उन्होंने जमकर रन बरसाए। वर्ल्ड के नंबर 1 खिलाड़ी और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को भी रोहित शर्मा ने इस साल रनों के मामले में पीछे छोड़ दिया। इस साल रोहित ने 7 शतक और 6 अर्धशतक लगाए। रोहित ने 5 शतक इस साल हुए वर्ल्ड कप में लगाए हैं। इस साल रोहित ने अपने स्कोर बोर्ड में 1490 रन जोड़े हैं। रोहित इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने कोहली के 2017 में बनाए 1460 रनों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। वहीं, विराट कोहली ने वनडे में 1377 रन बनाए। विराट इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं। उन्होंने इस साल 1345 रन बनाए हैं। वनडे करियर में विराट 11609 रन बना चुके हैं। इसमें विराट के 43 शतक और 55 अर्धशतक शामिल हैं।

रोहित ने तोड़ा जयसूर्या का रिकॉर्ड इस साल सभी फॉरमेट को मिलाकर रोहित ने 10 शतकों की मदद से 2442 रन बनाए। उन्होंने पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी सनथ जयसूर्या की रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रोहित ने जयसूर्या का 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। जयसूर्या ने 1997 कैलेंडर वर्ष में 2387 रन बनाए थे।

रैंकिंग में रोहित को फायदा वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा को जबरदस्त फायदा हुआ है। विराट कोहली पहले और रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर काबिज हैं। वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा को 10 अंकों का फायदा हुआ है तो वहीं कोहली को 8 अंकों का नुकसान हुआ है।