Yamuna express-way accident : उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. दरअसल, एक्सप्रेस-वे (Yamuna express-way) पर एक एसयूवी ने डम्पर को पीछे से टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि एसयूवी में सवार 7 में से पांच लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि 2 घायलों का जेवल के कैलाश अस्पताल (Kailash hospital) में इलाज चल रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने घटना पर दुख जाहिर किया है और घायलों के उचित इलाज के आदेश दिए हैं.

घटना सुबह पांच बजे जेवर थाना के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे पर उस वक्त हुई जब आगरा से नोएडा जाते समय एक डम्पर को गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी.

 

सीएम कार्यालय ने जताया दुःखउधर, सीएम कार्यालय ने ट्विटर पर बयान जारी कर कहा, 'यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यमुना एक्सप्रेस-वे दो वाहनों की टक्कर में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.'

7 दिन के भीतर यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुआ यह दूसरा हादसा है. पिछले शनिवार को ही मथुरा के पास यमुना एक्सप्रेस पर भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई थी और दो लोग घायल हो गए थे. पुलिस टीम को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से घायलों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी ने दुख प्रकट किया था.

यह भी पढ़ें:

Azam Khan News: जल निगम भर्ती घोटाले में सुनवाई के लिए सीतापुर से लखनऊ लाए गए आजम खान

UP Politics: 'दो साल से आजम खान को जेल में रखना अन्याय नहीं तो क्या' मायावती के ट्वीट से UP में बढ़ी राजनीतिक सरगर्मी